पाँच गाँवों में अतिरिक्त उचित मूल्य की दुकानें आवंटित

विधायक की माँग पर क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात
www.daylfienews.in
शाहपुरा (जयपुर)। विधायक मनीष यादव की माँग पर क्षेत्र के पाँच गाँवों राड़ावास, मारखी, खोरालाड़खानी, खोरी एवं घासीपुरा में अतिरिक्त उचित मूल्य की दुकानो के नवसृजन की स्वीकृति जारी।
गोरतलब है कि विधायक यादव ने विधानसभा के तृतीय (बजट) सत्र के दौरान कटौती प्रस्ताव एवं मानसून सत्र में क्षेत्र के पाँच गावो के राशन कार्डो की बहुलता को देखते हुए ग्रामीणों की सुविधा के लिए अतिरिक्त राशन की दुकानों के नवसृजन के लिए माँग रखी थी। जिसके परिणामस्वरूप क्षेत्र के राड़ावास, मारखी, खोरालाड़खानी, खोरी एवं घासीपुरा गाँवों में अतिरिक्त उचित मूल्य की दुकानों का नवसृजन कार्य पूर्ण हो गया है।
विधायक ने कहा कि शीघ्र ही इन दुकानों का संचालन शुरू होगा। इनके प्रारंभ होने से क्षेत्र के वरिष्ठजनों, माताओं-बहनों एवं आमजन को राशन प्राप्त करने में अधिक सुविधा मिलेगी तथा राशन वितरण के समय लगने वाली लंबी कतारों की समस्या से भी निजात मिलेगी। इससे ग्रामीणों में ख़ुशी का माहौल है तथा ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *