सचिन पायलट के जन्मदिन पर गोशाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की गौ सेवा

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। समस्त ब्लॉक कांग्रेस व नगर कांग्रेस कमेटी शाहपुरा एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट का जन्मदिन विशेष रूप से परमानंद धाम के मंहत महाराज हरिओम दास के सानिध्य मे मनाया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने खोरी स्थित परमानंद गोशाला में पहुँचकर गायों को गुड़ व चारा खिलाया और उनकी लंबी उम्र की कामना की। गोरतलब है कि सचिन पायलट ने अपना जन्मदिन इस बार श्री सांवलिया सेठ धाम, मंडफिया (चित्तौड़गढ़) में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेकर मनाया है। स्थानीय विधायक मनीष यादव ने भी श्री सांवलिया सेठ धाम, मंडफिया (चित्तौड़गढ़) में पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट के साथ पूजा अर्चना कर जन्मदिन की बधाई दी।
परमानंद गौशाला में कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने गोशाला में रोगग्रस्त गायों और बछड़ों की सेवा की ओर गो माता को हरा चारा व गुड खिलाकर सेवा करते हुए सचिन पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस संगठन की मजबूती और जनसेवा के संकल्प को दोहराया।
ब्लॉक अध्यक्ष नाथू सैनी, मुकेश गुर्जर, नगर कांग्रेस अघ्यक्ष मुकेश खुड़ानिया, पूर्व चेयरमैन प्रेम देवी जाट, समदाराम बढ़ाना, पं.स. शिवराम गुर्जर ने कहा राजस्थान के लोकप्रिय जननेता सचिन पायलट ने पूरे राजस्थान के कार्यकर्ताओ को साथ लेकर चलते है। युवाओ को राजनीतिक जीवन में आगे बढने का मौका देते है। कार्यकर्ताओ ने सचिन पायलट के जन्मदिवस पर गो माता की सेवा करके पायलट साहब की लम्बी उम्र व लम्बे व उज्ज्वल राजनीतिक जीवन की मनोकामना की।
इस दौरान जीवाराम गुर्जर, राजेन्द्र शर्मा राजपाल गुर्जर, मनोहरपुर नगर अध्यक्ष अल्लाद्दीन मण्डल अध्यक्ष देवन कृष्ण दुहारिया, बिशनगढ मण्डल अध्यक्ष बाबुलाल यादव धोलाराम यादव जे.पी.कुमावत, राकेश हलकारा बिशनगढ सरपंच रामनिवास यादव बंशीधर मीणा विशाल पलसानिया वकील खान महेश सैनी नन्दापालम कमलनयन कुमावत रामेश्वर बुनकर मूलचन्द रावत सावरमल बुनकर जगदीश धानका पूरणमल बुनकर सत्तार खान राजेश सैनी मदन बावरिया शंकर सोनवाल धर्मेन्द्र यादव सहीत सैकडो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *