
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। निकटवर्ती ग्राम चांदावास के पास में स्थित निमोरा की पहाड़ी पर विराजमान हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतिक हजरत कुतुब शाह बाबा रहमतुल्लाह आलेह का वार्षिक उर्स परवान पर है।
दरगाह के खादिम शहजाद साहब ने बताया कि शनिवार को शाम को झंडे की रस्म के साथ ही रंग-बिरंगे परिधानों में सज संवरकर विभिन्न प्रकार के वाहनों में सवार होकर जायरिनों का आना प्रारंभ हो गया था झंडे की रस्म के दौरान उपस्थित जायरिनों के मुंह से यही स्वर फूट रहे थे की “निगाहें वली में वो तासीर देखी, बदलती हुई रोज हजारों की तकदीर देखी”।
हसन खान व अयूब खान ने बताया की 7 सितंबर रविवार को दोपहर के 3 बजे बाद में चद्दर का जुलूस चाँदावास ग्राम से रवाना हुआ जो की निमोरा दरगाह प्रांगण में आया वहां पर चद्दर पेश की गई। इधर शाम 7 बजे बाद लंगर वितरण हुआ इसमे जायरीन बड़े ही अदब के साथ में पंगत प्रसादी लिए। रात्रि 9 बजे बाद में मिलाद उन नबी कमेटी द्वारा मिलाद शरीफ की गई जिसमें खुदा के हुकुम व हजरत मुहम्मद सल्लाहो आलेह व सल्लम के बताए हुए मार्ग पर चलने की बात कही गई। रात्रि 10 बजे के बाद में महफिल ए शमा का दौर चला जिसमें राजस्थान प्रदेश की मशहूर कव्वाल पार्टियों द्वारा बाबा की मान मनुहार की गई। 8 सितम्बर सोमवार के प्रातः काल 4 बजे कूल की रस्म की अदायगी हुई।