
समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान समारोह
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के गांधी चौक की स्थित अग्रवाल धर्मशाला में सोमवार को अग्रसेन जयंती महोत्सव हर्षोहल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश विलासका ने की।
इस दौरान में अग्रवाल धर्मशाला में स्थित अग्रसेन जी महाराज की प्रतिमा को फूलों से सजाया गया । मनोहारी झांकी सजाई गई।कार्यक्रम से पहले अग्रसेन जी की पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर दो वर्गों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ में डांस प्रतियोगिता, रिंग बॉल प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में नन्हे मुन्ने बालकों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ख्वाहिश अग्रवाल, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आयुषी चौधरी, मेहंदी प्रतियोगिता में वर्षा अग्रवाल, डांस में निशिका अग्रवाल,म्यूजिकल चेयर प्रथम स्थान गोविंद अग्रवाल, प्रथम वर्षा अग्रवाल,तनीषा निशानेबाजी में प्रथम स्थान प्राजंल अग्रवाल, सिद्दी अग्रवाल, इन प्रतियोगिताओं के विजेता बालक बालिकाओं को समाज की ओर से सम्मान दिया गया। वहीं सरकारी नौकरी में आयुष मित्तल, आदित्य मित्तल, सी ए पूनम मित्तल,चयनित सहित आईआईटी, एम टेक सहित अन्य 12 वीं कक्षा, दसवीं कक्षा में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं का भी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समाज की ओर से उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, युवा जिला अध्यक्ष संदेश चौधरी, महामंत्री प्रदीप गोयल, उपाध्यक्ष उमेश संघी,कमलेश खोजावाला, कोषाध्यक्ष रमेश चौधरी, प्रधानाचार्य रोशन अग्रवाल,सेवानिवृत्ति व्याख्याता कमलेश अग्रवाल, सुरेश विलासका, विजय खोजावाला, विष्णु संघी, महेश संघी, पूर्व अध्यक्ष शंकर मेडवाला, वीरेंद्र संघी, महेश बिदारावाला, नरेश विदारावाला, मनीष बड़ोदियावाला,अनिल चौधरी, कैलाश सुराका, नवीन अग्रवाल, रमेश गोयल, विनोद मेड़वाला, घनश्याम गर्ग, ललित चंदवाजीवाला, रोहित मित्तल,मीडिया प्रभारी कैलाश संघी सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।