

विधायक मनीष यादव बोले – जनता के वोट पर डाका लोकतंत्र पर सीधा हमला
www.daylifenews.in
मनोहरपुर/शाहपुरा (जयपुर)। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के मनोहरपुर स्थित निजी गार्डन में शाहपुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटियो व नगर कांग्रेस कमेटियों की ओर से “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का नेतृत्व स्थानीय विधायक मनीष यादव ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विधायक यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हाल ही में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा देश में हो रही वोट चोरी का बड़ा खुलासा किया गया है। इससे स्पष्ट हो गया है कि चुनाव आयोग की नाक के नीचे लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और आम मतदाता के अधिकारों का खुला हनन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “लोकतंत्र में जनता का वोट सर्वोपरि है। कांग्रेस हमेशा चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए संघर्षरत रही है और आगे भी रहेगी।”
केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा ने जनता को गुमराह करके सत्ता हासिल की है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सेना के पराक्रम का राजनीतिक लाभ उठाया और ‘400 पार’ के नारे के जरिए लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की। यादव ने यह भी आरोप लगाया कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा चुनाव सहित देशभर की करीब सौ लोकसभा सीटें वोट चोरी कर जीती गई हैं।
यादव ने साफ़ कहा कि कांग्रेस इस जनविरोधी कृत्य के खिलाफ चुप नहीं बैठेगी। भाजपा के राज में आमजन परेशान है। किसान को फ़सल ख़राबे का मुवावजा नहीं मिल रहा, बेरोज़गारी दर लगातार बढ़ रही है। युवाओं के लिए रोज़गार के अवसरों को ख़त्म किया जा रहा, सत्ता दो चार लोगो के हाथो में सिमटकर रह गई। AICC के आह्वान पर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी जयपुर के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और नगर कांग्रेस कमेटी ने मिलकर यह हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है।
इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गोपाल मीणा,ने कहा कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र का हनन कभी बर्दाश्त नही करेगी पूरे जयपुर ग्रामीण मे अभियान चलाकर इसका विरोध करेगें जिला प्रभारी नरेंद्र बाटड़ व विधानसभा प्रभारी माया सुवालका ने कहा की हम सबको संगठित रहकर ब्लॉक व नगर सहित मण्डल स्तर तक हर व्यक्ति तक भाजपा सरकार का वोट चोरी करके सत्ता हासिल करने का असली चेहरा जनता के सामने लाना है ताकि भाजपा के लोग भोली भाली जनता को बरगला नहीं सके तथा जनता इनका असली चेहरा पहचान सके। इसके साथ ही कई वरिष्ठ नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर कर यह संकल्प लिया कि वे लोकतंत्र की रक्षा और वोट चोरी के खिलाफ हर स्तर पर संघर्ष करेंगे।
इस दौरान किशन बुनकर प्रभारी ब्लॉक ए कमल मीणा प्रभारी ब्लॉक बी,ब्लॉक अध्यक्ष नाथू सैनी, मुकेश गुर्जर नगर अध्यक्ष मुकेश खुड़ानिया, अलाद्दीन ख़ान, सुरेश मीना, नंदलाल गोठवाल पूर्व प्रधान, प्रेम देवी पूर्व चेयरमैन, संगठन मंत्री इमरान खान, सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष रवि सैनी, कपिल योगी, सेवा दल नगर अध्यक्ष राकेश हलकारा, राजेश जाँगीड, विकास शर्मा, मण्डल अध्यक्ष धोलूराम, कृष्ण दुहारिया बाबू लाल, गोपाल सेपट, कैलाश शर्मा, श्रवण सैनी, दुर्गाप्रसाद जगदीश, गजानंद रैगर, महेश कुमावत, जगदीश मॉर्य, उपसभापति राजेन्द्र सारण, जितु शर्मा , पूर्व पसस महेंद्र चौधरी सत्यनारायण सरपंच रामनिवास, सुभाष, मक्खन, धर्मसिंह पार्षद. माली देवी. रामस्वरूप पूनिया.प्रेम देवी धोबी. रामवतार गुर्जर.अर्जुन रोलानिया पंचायत समिति सदस्य भीमसिंह चौहान शिवराम बनवारी बोदूराम सैनी अर्जुन मोहनपुरिया, कालू पूर्व सरपंच राजु सैनी, राकेश धानका राजेश सैनी रामस्वरूप चेलरवाल राजपाल छीतर बुनकर बंशी मीणा, कैलाश, पंकज, सत्तार, ग्यारसी लाल. बंशी, निहाल विशाल आदि सैकडो कांग्रेस कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे।