यूनानी चिकित्सा पद्धति को नई तकनीक से जोड़ कर अधिक लाभकारी बनाएं

वरिष्ठतम अनुभवी चिकित्सक को ही निर्देशक के पद पर दी जाए नियुक्ति।
www.daylifenews.in
जयपुर। यूनानी चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए जयपुर मे आज यूनानी चिकित्सक हुए हकीम अब्दुल हमीद अवार्ड से सम्मानित ओएसडी मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार, गोविंद पारीक और कॉन्फ्रेंस के मुख्य अतिथि डॉक्टर आजम बैग और कॉन्फ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शौकत अली ने दिए अवार्ड।
ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कॉन्फ्रेंस राजस्थान स्टेट की जानिब से एक दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, सेमिनार का आगाज़ डॉ अता-उर-रहमान ने कुरान की तिलावत के साथ किया, सेमिनार के कन्वीनर डॉ फरहत अली ने स्वागत भाषण से अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया है,और सेमिनार का संक्षिप्त परिचय दिया, सेमिनार मे मुख्य अतिथि के तौर पर जे एल एन ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस राजस्थान के संस्थापक निदेशक डॉक्टर आजम बैग और विशेष अतिथि (ऒएसडी, मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार ) डॉ गोविंद पारीख जी रहे,विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ मनमोहन खींची, डॉ हरनाथ सिंह गोरा, प्रो. शोएब आज़मी ने शिरकत की, सेमिनार मे डॉ.मोहम्मद अकमल ने मस्कुलर डिजीज पर अपना व्याख्यान दिया,उन्होंने जोड़ों के दर्द से जुड़ी सूजन को कम करने के लिए आहार में बदलाव की सलाह दी और जीवनशैली में बदलाव:जोड़ों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और दर्द को नियंत्रित करने मे फायदेमंद बताते हुए,पर्याप्त आराम करने और उचित शारीरिक गतिविधि सहित जीवनशैली में बदलाव पर ज़ोर दिया। डॉ. सरफ़राज़ अहमद ने “थैरेप्युटिक अप्रोच ऑफ यूनानी मेडिसिन इन मैनेजमेंट ऑफ़ क़ूबा (डर्माटोफाइटोसिस)” विषय पर बोलते हुए त्वचा रोगों में यूनानी औषधियों और उपचारों की उपयोगिता को स्पष्ट किया। उन्होंने विशेष रूप से उन यूनानी दवाओं का उल्लेख किया जिनमें प्राकृतिक एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं और जो बिना दुष्प्रभाव के रोगियों को स्थायी लाभ देती हैं। कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ शौकत अली अंसारी ने कहा की स्वर्गीय जनाब हकीम अब्दुल हमीद एक प्रसिद्ध चिकित्सक और हमदर्द (वक्फ) के संस्थापक थे,उनकी जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष सर्वश्रेष्ठ यूनानी चिकित्सक पुरस्कार उन चिकित्सकों के लिए पूर्व-निर्धारित किया जाता है जिन्होंने राज्य स्तर पर यूनानी चिकित्सा प्रबंधन और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवा प्रदान की है। विशिष्ट श्रेणियों और मानदंडों के आधार पर, इन पुरस्कारों को सम्मान के तौर पर दिया जाता है,इस अवसर पर यूनानी चिकित्सा क्षेत्र में उत्कर्ष कार्यों के शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ.मोहम्मद अकमल, डॉ.सरफराज अहमद यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ यूनानी टोंक, यूनानी मे उत्कृष्ट सेवाओं के लिए डॉ.शमशुल हसन भरतपुर, डॉ.बाबर हुसैन भीलवाड़ा, डॉ.मकबूल अहमद, डॉ.फरहान, डॉ.अब्दुल वाहिद जयपुर, बासित खान ( मामू दवाखाना ) टोंक को हकीम अब्दुल हमीद उत्कृष्टा पुरस्कार 2025 एवं वरिष्ठ यूनानी चिकित्सक डॉ मोहम्मद रोशन, डॉ अमजद अली, डॉ शाइनी जुल्फकार को स्वर्ण प्रशंसा पुरस्कार (गोल्ड एप्रिसिएशन अवार्ड) से सम्मानित किया गया। टेक्निकल विंग से डॉक्टर अययुब एवं अन्य मेम्बर को भी सम्मानित किया गया। सेमिनार के अंत में डॉ मक़बूल अहमद ने आयोजकों, गणमान्य चिकित्सको, वक्ताओं और प्रतिभागियों के योगदान के लिए सार्वजनिक और औपचारिक रूप से आभार व्यक्त किया और उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया, सेमिनार के मंच का संचालन डॉ.आफताब नकवी ने किया सेमिनार मे आयोजन समिति के कार्यकारी सदस्य डॉ अत्तार रहमान, डॉ.अय्यूब , डॉ रामनिवास गोरा, डॉ एम एस खान, डॉ मोहम्मद शाकिर, डॉ फसीह, डॉ.हारून रशीद सेमिनार मे शामिल हुए। (प्रेस नोट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *