
www.daylifenews.in
जयपुर। राजस्थान के होनहार शूटर दीपेन्द्र सिंह शेखावत पुत्र राजेन्द्र सिंह शेखावत ने गुरूवार को अपने बेहतरीन प्रदर्शन से शूटिंग के जूनियर वर्ल्ड कप में रजत पदक हासिल कर राजस्थान का नाम रोशन किया है। पुरूषों की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने रजत पदक और रोहित कन्यान ने कांस्य पदक हासिल किया। दीपेन्द्र ने 617.9 अंक, जबकि रोहित ने 616.3 अंक बनाए। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक कामिल नुरियाखमेतोव ने 618.9 अंक हासिल कर जीता वहीं तीन अन्य भारतीय नितिन वाघमेर, कुषाग्र सिंह और कुणाल शर्मा क्रमषः पांचवे, आठवे और 11 वें स्थान पर रहे।
दिल्ली की डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही आईएसएसएफ जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने गोली की तेजी और सटीक निषानेबाजी से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से वर्ल्ड कप में रजत पदक हासिल कर अपने गॉव पलसाना जिला सीकर के साथ राजस्थान और भारत का नाम रोशन किया है। उनके कोच योगेष शेखावत ने बताया है कि दीपेन्द्र ने कठिन अभ्यास और लगन से इतनी महान उपलब्धि हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि पर सीकर जिले सहित राजस्थान के सभी खेल प्रेमियों में उत्साह की लहर दौड गई। सीमित संसाधनों के बावजूद उनकी मेहनत और समर्पण ने दिखा दिया है कि अगर इरादे मजबत हों तो कोई भी सपना सच हो सकता है।
दीपेन्द्र राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में कई पदकों के बाद अब इस विष्वस्तरीय प्रतियोगिता में चमकते हुए सितारे के रूप में उभरे हैं। दीपेन्द्र ने बताया कि उनकी इस उपलब्धि में परिवार का पूरा सहयोग रहा है। दीपेन्द्र जयपुर की प्रतिष्ठित एकलव्य स्पोर्टस शूटिंग अकादमी में कोच योगेश शेखावत के मार्गर्दान में शुटिंग का अभ्यास करते हैं।
यह रजत पदक सिर्फ दीपेन्द्र की सफलता ही नहीं बल्कि राजस्थान के शूटिंग खेल के भविष्य की नई चमक है। प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के लिए यह बड़ी प्रेरणा है कि वे भी परिश्रम कर अपने जुनून से विष्व मंच पर पहचान बना सकते हैं।