शाहपुरा विधायक ने की देवनारायण आवासीय बालिका विद्यालय में वार्डन नियुक्ति की माँग

www.daylifenews.in
शाहपुरा (जयपुर)। स्थानीय विधायक मनीष यादव ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत को पत्र लिखकर देवनारायण आवासीय बालिका विद्यालय, पिपलोद में पूर्णकालिक वार्डन की नियुक्ति की माँग की है।
गौतलब है की यह विद्यालय सत्र 2022-23 से संचालित है और वर्तमान में इसका चौथा शैक्षणिक सत्र चल रहा है। इसकी स्वीकृत क्षमता 275 में से लगभग 215 बालिकाएँ छात्रावास में निवासरत हैं। ग्रामीण एवं वंचित वर्ग की बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, छात्रावास सुविधा, पोषण आहार एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस विद्यालय की स्थापना की गई थी।
परन्तु विधालय में अब तक पूर्णकालिक वार्डन की नियुक्ति नहीं हो सकी है। विधालय में वर्तमान में केवल तीन महिला शिक्षक कार्यरत हैं, जिनमें से एक को वार्डन का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। इसके कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है, छात्रावास की प्रशासनिक व अनुशासनिक व्यवस्था कमजोर हो रही है और छात्राओं को अपेक्षित सुरक्षित व प्रेरक वातावरण नहीं मिल पा रहा है।
विधायक यादव के निजी सचिव ओमप्रकाश ने बताया की गत रविवार को जनसुनवाई में ग्रामीणजनों व विधालय प्रशासन द्वारा विधायक को अवगत करवाया गया था, जिसको लेकर विधायक ने मंत्री को पत्र लिखकर अवगत करवाया है।
विधायक यादव ने मंत्री से आग्रह किया है कि विद्यालय में पूर्णकालिक वार्डन की नियुक्ति शीघ्र सुनिश्चित की जाए, ताकि बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ सुरक्षित व अनुशासित वातावरण भी प्राप्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *