
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे मनोहरपुर थाना के सामने उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जयपुर से दिल्ली जा रहा मार्बल से लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे पलट गया। मौके पर भारी अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
गनीमत रही कि हादसे में किसी राहगीर को चोट नहीं लगी। ट्रक चालक की आंख पर हल्की चोट आई है, जबकि वाहन में भरा लाखों रुपए का मार्बल चकनाचूर होकर बर्बाद हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक तेज रफ्तार में था और चालक नियंत्रण नहीं रख पाया, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। थाना के सामने हुए इस हादसे ने एक बार फिर बेपरवाह रफ्तार की खतरनाक तस्वीर सामने रख दी। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई, वरना यह बड़ा हादसा साबित हो सकता था।