सिक्के हमारी संस्कृति की अमूल्य धरोहर : जफर उल्ला खान

राजस्थान विश्वविद्यालय में भारतीय सिक्कों पर लगी प्रदर्शनी

www.daylifenews.in
जयपुर। इतिहास एवं भारतीय संस्कृति विभाग संग्रहालय विज्ञान एवं संरक्षण केन्द्र, राजस्थान विश्वविद्यालय एवं वैदिक पीजी महाविद्यालय, मानसरोवर के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘भारतीय सिक्कों’’ पर एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। निदेशक डॉ. नीकी चतुर्वेदी ने बताया कि यह प्रदर्शनी प्रसिद्ध मुद्राशास्त्री सौरभ भास्कर के द्वारा लगाई गई है। जिसमें प्राचीन भारत से लगाकर वर्तमान समय तक के ऐतिहासिक सिक्के प्रदर्शित किये गये है। राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा इतिहास को प्रायोगिक और जीवंत बनाने का यह अनूठा प्रयास है।

इस प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि के रूप में देश के जाने-माने मुद्रा विशेषज्ञ डॉ जफर उल्ला खान द्वारा गुप्तकालीन सिक्कों पर एक व्याख्यान भी दिया गया जिसमें सिक्कों पर लिखे गये संवत के बारे में विस्तार से बताया गया। उप निदेशक डॉ. तमेघ पंवार ने बताया कि इस प्रदर्शनी में इतिहास विभाग के साथ में वैदिक कन्या महाविद्यालय, अपेक्स महाविद्याल, अचरोल सहित जयपुर के अन्य महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया एवं बताया कि सिक्के एक पुरासाम्रगी ही नहीं बल्कि इतिहास के विभिन्न आयामों को अपने में संजोए हुए अमूल्य निधि है।

डॉ. नीलम ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनोंसे इतिहास के अध्येताओं और विधार्थियों में ऐतिहासिक स्रोतों के प्रति जागरूकता में वृद्धि होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *