



www.daylifenews.in
नयी दिल्ली। गांधी जयंती के अवसर पर पीपल मैन फाउंडेशन ने प्रख्यात पर्यावरणविद, वरिष्ठ पत्रकार-लेखक और महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित पुस्तकों के लेखक-संपादक श्री ज्ञानेंद्र रावत, प्रख्यात गांधीवादी और गांधी विचारों के प्रसारक-प्रचारक श्री रमेश भाई, गांधी के अनुयायी, पर्यावरणविद एवं हिमालयी पर्यावरण शिक्षण संस्थान, मातली,उत्तरकाशी के प्रमुख, उत्तराखंड में वृक्ष रक्षा अभियान और रक्षा सूत्र आंदोलन के संयोजक श्री सुरेश भाई, जाने-माने गांधीवादी और सर्व सेवा संघ के सचिव श्री राजा अरविंद सिंह कुशवाहा, अंतर्राष्ट्रीय अध्येता,चिंतक और कैडिला के पूर्व वाइस चेयरमैन डा. पी. के. राजपूत, चित्रकूट के ख्यात सामाजिक कार्यकर्ता एवं पर्यावरण योद्धा श्री अभिमन्यु सिंह,ख्यात पर्यावरणविद, शिक्षाविद एवं सामाजिक कार्यकर्ता डा. प्रोफेसर श्याम नंदन प्रसाद एवं देश के ग्रामीण एवं जनजातीय विकास में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता डा. लातेश परमार को इस वर्ष 2025 के “महात्मा गांधी मैमोरियल अवार्ड” के लिए चुना गया है।




यह जानकारी देते हुए फाउंडेशन के प्रमुख पीपलमैन डा. रघुराज प्रताप सिंह ने बताया कि यह अवार्ड उपरोक्त विभूतियों को आगामी महीनों में दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रदान किये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि पीपलमैन फाउन्डेशन देश में पर्यावरण, विज्ञान, तकनीक साहित्य, समाज सेवा, खेल, उद्योग, शिक्षा आदि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महत्वपूर्ण विभूतियों को हर वर्ष सम्मानित करता है। (प्रेस नोट)