
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। सांभर में दशहरा के रोज फिल्म अभिनेता सन्नी देओल ने लक्ष्मी नारायण मंदिर जाने वाली गली में ग़दर-3 फिल्म की शूटिंग की। सन्नी देओल ने मोटरसाइकिल पर अभिनेत्री प्रिया जायसवाल को बैठा कर काफी देर तक शाॅट दिया। इसके अलावा उन्होंने सांभर में अनेक प्रमुख स्थानों पर भी फिल्म की शूटिंग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी दो दिनों तक सांभर मे ही फिल्म की शूटिंग चलेगी। सन्नी देओल और प्रिया जायसवाल को देखने के लिए भारी तादाद में लोग झलक देखने के लिए डटे रहे।