www.daylifenews.in
शाहपुरा। शाहुपरा से कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने 16 वी विधानसभा के द्वितीय सत्र में विधानसभा कार्यसंचालन एंव प्रक्रिया के नियम 295 विशेष उल्लेख प्रस्ताव के माध्यम से प्रदेष में विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं के संपन होने के उपरांत बडी संख्या में प्रश्न डिलीट किये जाने का मुद्दा विधानसभा में सदन के समक्ष उठाकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया था।
विधायक यादव ने कहां कि था भर्ती परीक्षाओं में प्रषन डिलीट किये जाने से लाखों युवाओं का भविष्य का प्रभावित होता है। भर्ती परीक्षा का एक-एक प्रषन किसी योग्य युवा के बेहतर भविष्य का द्वारा खोलता है, सही प्रश्न पत्र निर्माण के अभाव में प्रश्न डिलीट करने से योग्य प्रतिभागियों के सपनों पर कुठाराघात होता है। विधायक यादव ने कहां था कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पिछलें 3 साल में 78 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की गई है जिनमें कुल 10204 प्रषन पूछें गये है, जिनमें से 215 प्रषनों को विलोपित किया गया है तथा 163 प्रषनों के उत्तर अंतिम उतर कुंजी में बदलें/संशोधन किये गये है। विधायक ने कहां कि डिलीट किये गए प्रश्न 2.10 फिसदी है, जो कि बहुत ही गंभीर विषय है। जिस पर सरकार को ठोस कार्यवाही किये जाने की जरूरत है।
विधायक यादव के प्रस्ताव पर बोर्ड ने संज्ञान लेकर कनिष्ठ लेखाकर एंव तहसील राजस्व लेखाकर भर्ती परीक्षा 2023 के पेपर बनाने वाले विषय विशेषज्ञों एवं मॉडरेटर को आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए ब्लैक लिस्ट किया है तथा भर्ती परीक्षा के पेपर सेटर के विरूद्ध वित्तीय पेनल्टी लगाने की कार्यवाही की है जिसे लंबित बिलों में से वसूल किया जाएगा। तथा बोर्ड निरंतर भर्ती परीक्षाओं में पूछें जाने वालें प्रषनों के उतर विलोपित अथवा संषोधित करने में कमी लानें के लिए प्रयासरत है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कहां कि बोर्ड द्वारा पिछले तीन वर्षो में कुल 78 परीक्षाएं आयोजित की गई है। जिनमें कुल 10204 (दस हजार दौ सौ चार) प्रश्न पूछे गये है, तथा इन भर्ती परीक्षाओं में कुल 215 प्रश्नों को विलोपित किया गया है जबकि 163 प्रश्नों के उत्तर अंतिम उत्तर कुंजी मे बदले (संशोधन) किये गए है। बोर्ड ने जवाब दिया कि कनिष्ठ लेखाकार एवं राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती. 2023 के प्रथम व द्वितीय प्रश्न पत्र में कुल 300 प्रश्न पूछे गये थे। जिनमें से 23 प्रश्न विषय विशेषज्ञों की अभिशंषा पर विलोपित किए गए हैं। साथ ही बोर्ड द्वारा आयोजित कृषि पर्यवेक्षक भर्ती-2023 के कुल 100 प्रश्नो में से 6 प्रश्न विलोपित, संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ए.एन.एम.) भर्ती-2023 के कुल 100 प्रश्नो में से 0 प्रश्न विलोपित, संविदानर्स भर्ती 2023 के कुल 100 प्रश्नो में से 3 प्रश्न विलोपित, सूचना सहायक भर्ती 2023 के कुल 150 प्रश्नो में से 7 प्रश्न विलोपित, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) भर्ती 2022 के कुल 100 प्रश्नो में से 2 प्रश्न विलोपित तथा संगणक परीक्षा 2023 के कुल 100 प्रश्नो में से 4 प्रश्न विलोपित किए गए है।
बोर्ड ने कहां कि भर्ती परीक्षाओं के प्रश्न पत्र विषय विषेषज्ञों से तैयार करवाये जाकर पनुः परीक्षण विषय मॉडरेटर से करवाया जाता है तथा पेपर को अंतिम रूप से निर्धारित किया जाता है। पेपर सेटिंग में एक्यूरेसी बनाम सीक्रेसी के सिद्धांत पर चलते हुए बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नो में से विलोपित होने वाले प्रश्नो की संख्या को कम किए जाने के प्रयास किए जा रहे है।
विधायक यादव के निजी सचिव ओमप्रकाश यादव ने बताया कि प्रदेश के कई प्रतिभागियों ने इस संदर्भ में विधायक साहब को अवगत करवाया था, जिस पर 16 वी विधानसभा के द्वितीय सत्र में विशेष उल्लेख प्रस्ताव के माध्यम से सदन में सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया था। प्रस्ताव पर बोर्ड द्वारा संज्ञान लेकर कनिष्ठ लेखाकर एंव तहसील राजस्व लेखाकर भर्ती परीक्षा 2023 के पेपर बनाने वाले विषय विशेषज्ञों एवं मॉडरेटर को आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए ब्लैक लिस्ट किया है तथा भर्ती परीक्षा के पेपर सेटर के विरूद्ध वित्तीय पेनल्टी लगाने की कार्यवाही की है जिसे लंबित बिलों में से वसूल किया जाएगा। तथा बोर्ड द्वारा एक्यूरेसी बनाम सीक्रेसी सिदांत की पालना की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के हजारों प्रतिभागी मिलकर व दूरभाष पर विधायक यादव का आभार जता रहे है।