मेल आईडी पर फोटो अपलोड कर कर्तव्य की इतिश्री

सांभर में स्वच्छता अभियान की नगरपालिका ने हवा निकाली

शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। प्रदेश सरकार नगर पालिका क्षेत्र को गंदगी से पूरी तरह से मुक्त कर स्वच्छता की तरफ एक कदम बढ़ाने के लिए भले कितने ही प्रकार के आदेश और गाइडलाइन जारी करें लेकिन जब तक इस पर पूरी तरह से अमल नहीं होगा तब तक हर सरकार के अभियान में लोकल अधिकारी व कर्मचारीगण ऐसे ही सरकार को गुमराह कर अभियान की हवा निकालते रहेंगे। हकीकत में यहां की लोकल बॉडी स्वच्छता अभियान के दौरान एक दो खास प्रमुख स्थानों पर जाकर टोली के साथ झाड़ू निकालते हुए, कचरा बीनते हुए की अलग-अलग स्टाइल में पोज देते हुए बैनर के साथ फोटो खिंचवाते हैं और दूसरे रोज उसको अपने विभाग की मेल आईडी पर अपलोड करके डीएलबी को भेज देते हैं कि देखो सांभर में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चल रहा है और कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। डीएलबी के अधिकारी तो यहां आकर देखने से रहे और वह भी इसे शासन सचिवालय तक पहुंचा देते हैं और सरकार समझती है कि स्वच्छता का अभियान सांभर में पुरजोर तरीके से हो रहा है। स्वच्छता अभियान की आड़ में बजट भी खर्च किया जाता है जो की उस कार्य के दौरान उतना नहीं होता है। अभी कुछ दिन पहले ही एक प्रशासनिक अधिकारी ने तीर्थ स्थल पर जाकर स्वच्छता अभियान चलाया, सफाई की फोटो खिंचवाई, अखबार में छपवाई और हो गया सफाई अभियान। इसके बाद न तो नगर पालिका ने दोबारा जाकर उसकी स्थिति का आंकलन किया और न ही यहां के सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि और विपक्ष के नेताओं को तो जैसे सांप सूंघ गया है कोई लेना-देना नहीं है चाहे तो कचरा और डाल दो या पड़ा रहे, कोई लेना-देना नहीं है। शुक्रवार को जब देवयानी तीर्थ स्थल पर जाकर देखा तो जागेश्वर घाट की तरफ लोगों के नहाए हुए चड्डी, बनियान, महिलाओं की लुगड़ी, घाघरा घाट पर पड़े थे। गंदगी थी। सरोवर में कचरा तैर रहा था। मान भी लिया कि यहां के अधिकारी ने सफाई करवाई तो फिर उसके बाद में ऐसी कोई व्यवस्था क्यों नहीं की जाती है कि सार्वजनिक रूप से कोई दोबारा इस प्रकार से गंदगी और कचरा ना डालें उसके विरुद्ध नगर पालिका एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में क्यों नहीं लाई जाती है, आखिर जिन नियमों की पालना जो जरूरी है, नहीं करके अधिकारी अपनी लापरवाही सिद्ध कर रहे हैं। पर्यटन नगरी के मापदंडों के अनुरूप इसे स्वच्छ और सुंदर बनाए जाने का कोई ठोस काम नहीं हो रहा है केवल सरकार को पलीता लगाकर गुमराह किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *