महाराव शेखाजी जयंती पर मुस्लिम समाज की अद्वितीय भागीदारी

सांसद राव राजेंद्र सिंह का साफा पहनाकर किया ऐतिहासिक सम्मान
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर/अमरसर (जयपुर)। कस्बे के शेखागढ़ में गुरुवार को आयोजित महाराव शेखाजी की 592वीं जयंती समारोह में मुस्लिम समाज ने अग्रणी भूमिका निभाकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। समाज के बुजुर्गों, नवयुवकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर समारोह की गरिमा बढ़ाई और सांसद राव राजेंद्र सिंह को साफा पहनाकर सम्मानित किया।
इस मौके मुस्लिम समुदाय मनोहरपुर ने महाराव शेखाजी की स्मृति में सहयोग राशि दी। और कहा कि “लोकप्रिय सांसद राव राजेंद्र सिंह ने हमेशा मुस्लिम समाज की समस्याओं को प्राथमिकता दी है। चाहे शिक्षा की बात हो, रोज़गार की या विकास की—उन्होंने बिना भेदभाव हर वर्ग के लिए काम किया है।”
जमील खान चौहान ने आगे कहा कि महाराव शिखाजी ने मुस्लिम समुदाय को उच्च स्तर पर स्थान दिया है।
ओर कहा कि सांसद का सहयोग और मार्गदर्शन मुस्लिम समुदाय के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहा है। यही कारण है कि आज पूरा मुस्लिम समाज उनके नेतृत्व में अपना विश्वास व्यक्त करता है।
इस दौरान मुस्लिम समाज के हाजी बूंदू खान ने भी संबोधित करते हुए कहा कि महाराव शेखाजी ने जिस सौहार्द, भाईचारे और बलिदान का संदेश दिया, उसे मुस्लिम समाज दिल से मानता है। आज भी यही भाईचारा हमें एकजुट करता है।
कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन के रहे व्यक्ति ने कहा कि मुस्लिम समाज ने हमेशा क्षेत्रीय विकास, भाईचारे और शांति के लिए सक्रिय भागीदारी निभाई है।
इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ता हाजी बूंदू पडियार,सरफराज खान चौहान,सरफराज खान,सद्दाम खान,जहिर खान खान सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *