
सांभर झील रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव नहीं होना बना अभिशाप
www.daylifenews.in
सांभरझील। जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में लगातार 15 साल से भाजपा के सांसद जीतने के बावजूद सांभर झील रेलवे स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव करवाने में असफल सिद्ध हो रहे है। फुलेरा विधानसभा क्षेत्र लगातार तीन दफा विधायक का चुनाव जीत चुके निर्मल कुमावत के प्रयासों का अभाव भी रहा है। यह बात अलग है कि इस दफा हार का सामना जरूर करना पड़ा क्योंकि क्षेत्र में उनके खिलाफ काफी अंदरूनी नाराजगी थी। खास बात बताना जरूरी है कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव जिनका खुद का ससुराल सांभर के नजदीक नरैना में है उसके बावजूद सांभर रेलवे स्टेशन की अनदेखी यहां के सैकड़ो मुसाफिरों के लिए अभिशाप बन चुकी है। वैसे अगर देखा जाए तो यहां के स्थानीय नेताओं ने कभी भी सांभर में रेलवे मंत्री को बुलाकर उनका अभिनंदन करने की जरूरत ही महसूस नहीं की, यहां के नेताओं का आपसी ईगो इस कदर हावी है कि उनके सकारात्मक सोच पूरी तरह से धूमिल हो चुकी है। सांभर से जयपुर प्रतिदिन सैकड़ो मुसाफिर अप डाउन करते हैं और उन्हें फुलेरा जाकर यहां से 7 किलोमीटर दूर ट्रेन पकड़नी पड़ती है। इन युवाओं की जिंदगी के हालत ऐसे हो गए हैं कि इन्हें खुद परिवार के लिए समय नहीं मिलता है। सुबह अंधेरे में निकलते हैं और रात को देर तक अपने घर लौटते हैं। डेली अप डाउन करने वाले यहां के लोगों को न तो राजनीतिक सपोर्ट है, न ही किसी का सहारा जो उनकी पीड़ा को समझ कर दूर कर सके। कोई दफा दैनिक रेल यात्री संघ ने भी अपनी आवाज को उठाया लेकिन इस आवाज को आगे तक पहुंचाने के लिए एक भी राजनेता आगे नहीं आया, बल्कि उन्हें मीठी गोलियां ही देता रहा। बता दें की सांभर में जिन ट्रेनों के ठहराव का अभाव है उसमें प्रमुख रूप से 14661 / 62 बाड़मेर जम्मूतवी एक्सप्रेस, 22977 / 78 जयपुर जोधपुर हाईकोर्ट एक्सप्रेस, 20489/90 बाड़मेर-मथुरा एक्सप्रेस, 20487/88 बाड़मेर दिल्ली एक्सप्रेस, 20843/44 जोधपुर बिलासपुर एक्सप्रेस, 20845/46 बीकानेर बिलासपुर एक्सप्रेस, 14087 / 88 जैसलमेर दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस, 59629/30 जयपुर शामिल है।