लक्ष्मण सिंह राठौड़ को सांसद डॉ. सोलंकी से आत्मीय भेंट की

www.daylifenews.in
भीलवाड़ा। स्वदेशी खेल ‘ड्रॉप रोबॉल’ के विस्तार एवं प्रचार के लिए वर्ल्ड ड्रॉप रोबॉल महासंघ के अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. किरीटभाई सोलंकी से अहमदाबाद में हुआ सार्थक संवाद हुए।
ड्रॉप रोबॉल के जनक ईश्वर सिंह आचार्य, भारतीय ड्रॉप रोबॉल महासंघ के उपाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार व महा संघ के संगठन सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने सांसद डॉ. सोलंकी से की आत्मीय भेंट की।
देश के स्वदेशी खेलों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के उद्देश्य से ड्रॉप रोबॉल खेल के प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिमी अहमदाबाद से लगातार तीन बार सांसद एवं वर्ल्ड ड्रॉप रोबॉल महासंघ के अध्यक्ष डॉ. किरीटभाई सोलंकी से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की।
प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय परिषद् के सदस्य बनने पर भारतीय ड्रॉप रोबॉल परिवार की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर ड्रॉप रोबॉल के जनक ईश्वर सिंह आचार्य (हरियाणा), भारतीय ड्रॉप रोबॉल महासंघ के उपाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार (गुजरात) एवं संगठन सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ (राजस्थान) उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने खेल के विकास, संरचना, प्रशिक्षण व्यवस्था और देशभर में इसके प्रचार-प्रसार को लेकर विस्तृत चर्चा की।
बैठक के दौरान “अपनी माटी, अपने देश” की भावना से प्रेरित इस स्वदेशी खेल को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व दिलाने तथा भारत सरकार के स्तर पर मान्यता प्राप्त कराने के संबंध में विचार-विमर्श हुआ।
प्रतिनिधिमंडल ने इस अवसर पर डॉ. सोलंकी को मेवाड़ी पाग, उपरणा तथा भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया और ड्रॉप रोबॉल के संबंध में दस्तावेज व प्रस्ताव पत्र सौंपा।
डॉ. किरीटभाई सोलंकी ने प्रतिनिधिमंडल की भावनाओं की सराहना करते हुए कहा कि ड्रॉप रोबॉल भारतीय संस्कृति और “वोकल फॉर लोकल” की भावना का सशक्त प्रतीक है। यह खेल युवाओं में अनुशासन, टीमवर्क और शारीरिक दक्षता का विकास करता है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की भावना खेलों में भी झलके — यह हर भारतीय का दायित्व है। हमें अपने देश, अपनी माटी और अपने खेलों पर गर्व करना चाहिए।
उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को ड्रॉप रोबॉल के प्रचार-प्रसार और भारत सरकार के स्तर पर पहल के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त करते हुए सभी ने इस स्वदेशी खेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *