www.daylifenews.in
मुंबई। वरुण धवन और मनीष पॉल जब भी साथ नजर आते हैं, तो हमेशा एक दूसरे के साथ एक खास ब्रोमेंस शेयर करते हैं। चाहे ऑन-स्क्रीन हो या ऑफ-स्क्रीन, उनकी सहज केमिस्ट्री और मस्तीभरी दोस्ती साफ झलकती है और आज मनीष पॉल ने ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के सेट से एक वीडियो शेयर करके अपने मजेदार बॉन्ड की झलक फैंस को दिखाई।
वीडियो में दोनों को हल्की-फुल्की मस्ती करते हुए देखा जा सकता है, जबकि वरुण मनीष को मस्तीभरी मसाज दे रहे हैं। क्लिप में उनकी दोस्ताना बातचीत उनके बीच मजबूत समीकरण को दर्शाती है और यह स्पष्ट है कि उनकी दोस्ती सेट पर उनके काम में चार चांद लगा देती है। वीडियो शेयर करते हुए मनीष ने इसे कैप्शन दिया:
“मेहँगा आदमी हूँ मैं 😂😂चैप्टर 1. मसाज वाला 🤣🤣🤗🤗… जारी रहेगा…@varundvn 😂 #ssktk #shoot #fun #masti #life #gratitude”
https://www.instagram.com/p/DA0l78xy8In/?hl=en