

www.daylifenews.in
जयपुर। होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान ने बताया होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान द्वारा लोकसभा दिल्ली में आयोजित रोड शो में सम्मिलित होने के लिए देश भर से करीब 300 ट्रेवल एजेंट ने भाग लिया।
रोड शो में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संबोधित किया। अपने उद्बोधन में बिरला ने कहा कि हाडोती सेक्टर के अलावा राजस्थान में इको टूरिज्म, वाइल्डलाइफ पर्यटन, ग्रामीण पर्यटन, क्रूज पर्यटन, धार्मिक पर्यटन, थार मरुस्थल पर्यटन एवं हेरिटेज सेक्टर में अपार संभावनाएं है। जिसके लिए ट्रैवल एजेंट एवं टूर ऑपरेटर के अलावा विभिन्न माध्यमों से हमारे पर्यटक स्थलों के लिए प्रचार प्रसार की आवश्यकता है।
आगामी कोटा में 2,3 वह 4 जनवरी को आयोजित होने वाले मेघा ट्रैवल मार्ट मैं सभी टूर ऑपरेटर को सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण दिया गया। सभी 300 ट्रैवल एजेंट ने हाडोती सेक्टर के पर्यटक स्थलों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की एवं आगामी आयोजित होने वाले कोटा ट्रैवल मार्ट में आने के लिए सभी उत्साहित दिखे। इस अवसर पर अपने विचार रखने वालों में होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, अध्यक्ष हुसैन खान, सचिव रणविजय सिंह, कोटा संभाग अध्यक्ष अशोक महेश्वरी, संभाग सचिव संदीप पहाड़िया ने भी अपने विचार रखें।