
अरशद शाहीन
www.daylifenews.in
टोंक। क़ुरआन किरात वे अज़ान की प्रतियोगिता का देर रात तक चला कार्यक्रम का रात को अज़ान वे किरात के प्रतिभागियों का फाइनल प्रोग्राम हुआ। रात को अन्य जगहों से आए हुए कारियों ओर प्रथम द्वितीय तृतीय आए हुए प्रतिभागियों कोपारितोषिक वितरण गया ।प्रोग्राम के संचालक क़ारी सखावत अफज़ल ने बताया कि प्रतियोगिता अज़ान में आए तीनों प्रतिभागियों में प्रथम मोहम्मद फहीम पुत्र मोहम्मद हनीफ द्वितीय सुलेमान पुत्र आरिफ तृतीय हबीब पुत्र मुन्ना रहे। इनको किरात कमेटी की तरफ से इनाम से नवाजा गया । इसके साथ ही किरात प्रतियोगिता ग्रुप (अ) में प्रथम सईद पुत्र वाहिद मालपुरा, द्वितीय बासिल पुत्र असीम, तृतीय फैजान पुत्र अकील ग्रुप (ब) प्रथम अब्दुल्ला वल्द मुफ्ती आदिल द्वितीय गाजीउद्दीन पुत्र रशीद मियां तीसरे स्थान पर हाशिम भुरा बैग रहे। इस तरह का पहला प्रोग्राम अरब साहब के बाग में भी हो चुका है। जिसमें देश विदेश से आए हुए कारियों ने आकर तिलावत फरमाई थी। इन के साथ बाहर से आए हुए जज ओर मकामी क़ारी आफताब, क़ारी सादिक गंगोह क़ारी इजहार क़ारी ,अब्दुल रहमान ,क़ारी सखावत अफज़ल ने भी लोगों को अपनी मधुर आवाज से लोगो का मन मोह लिया ।विशिष्ट अतिथि जयपुर के मुफ्ती अमजद और डॉक्टर आज़म बैग रहे । कार्यक्रम का संचालन मुफ्ती ख़िज़र वे मुफ्ती आदिल ने किया अध्यक्षता मौलवी सईद की । कार्यक्रम में मेहमानों का सम्मान कन्वीनर काज़ी इमद्दुदीन और क़ारी जहीरूद्दीन ने किया। आखिर में क़ुरआन करीम कमेटी ने सभी का शुक्रिया अदा किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में मौलवी आमिर सिद्दीकी क़ारी नवेद क़ारी नफीस फरहत मियां ,रिफत मियां क़ारी रिफत, रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अकबर खान, पूर्व पार्षद शकील खान,सलीमुद्दीन खान, एडवोकेट मोहिउद्दीन नासिर, एडवोकेट शराफत खान ,हाफिज नासिर, हाफिज आसिफ, जियाउद्दीन, परवेज़ प्रॉपर्टी, जफर रज़ा आदि आखिर में क़ारी सखावत अफज़ल ने सभी का शुक्रिया अदा किया।