
व्यापारियों ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के मुख्य बाजार में परमानंद रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान पर हुई तोड़फोड़ और दहशत फैलाने की घटना को लेकर मंगलवार को व्यापारियों में भारी आक्रोश देखने को मिला। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर व्यापारियों ने बाजार बंद कराने का प्रयास किया।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से बातचीत कर समझाइश दी। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने शांति बनाए रखी।
जानकारी के अनुसार, दो दिन पूर्व कस्बे के परमानंद रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान पर करीब 15 से 20 युवक लाठी-सरिए लेकर पहुंचे और दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। अचानक हुए इस हमले से बाजार में अफरा-तफरी मच गई थी।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुरेंद्र मीणा उर्फ सोनू (पुत्र मुकेश मीणा, उम्र 21 वर्ष, निवासी श्यामपुर, विराटनगर) और पवन पवार (पुत्र परशुराम धोबी, उम्र 20 वर्ष, निवासी मैड, विराटनगर) को गिरफ्तार किया है, वहीं एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। पुलिस का कहना है कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।
थाना प्रभारी ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि कानून से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस आश्वासन के बाद व्यापारी शांत हुए और स्थिति सामान्य हो गई।