NSUI के निर्दोष युवाओं की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर हमला : दिगराज सिंह

www.daylifenews.in
शाहपुरा/जयपुर। NSUI के तीन युवाओं विनोद जाखड़, महेश चौधरी और किशोर चौधरी की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस खेमे में नाराज़गी बढ़ गई है।
NSUI के वरिष्ठ नेता दिगराज सिंह शाहपुरा ने कहा कि यह गिरफ्तारी पूरी तरह राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित है।
इस दौरान उन्होंने कहा,अगर किसी ने बैनर फाड़ा था, तो कार्रवाई धारा 151 तक सीमित होनी चाहिए थी। लेकिन सरकार ने लोकतंत्र को ही कैद कर लिया है। क्या इससे पहले किसी ने बैनर नहीं फाड़ा था?”
दिगराज सिंह ने सवाल उठाया कि RSS कार्यकर्ताओं द्वारा NSUI कार्यकर्ता पर हमले के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, उल्टा निर्दोष युवाओं को जेल भेज दिया गया।
उन्होंने कहा — विरोध लोकतंत्र की आत्मा है, और आवाज़ उठाना अपराध नहीं। इस दौरान RSS पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा संस्थानों में RSS का प्रभाव बढ़ा रही है। इस दौरान दिगराज सिंह ने चार माँगें रखीं : तीनों युवाओं की तत्काल रिहाई, RSS कार्यकर्ताओं के हमले की निष्पक्ष जांच, विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता की रक्षा, प्रशासन के राजनीतिक दुरुपयोग पर रोक। उन्होंने कहा लोकतंत्र डर से नहीं, आवाज़ से चलता है। हम तब तक लड़ेंगे जब तक निर्दोष युवाओं को न्याय नहीं मिलता।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *