क्षेत्र की सड़कों को मिली बड़ी राहत, 248.90 लाख की स्वीकृति जारी

वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों की स्थाई मरम्मत के लिए मिली प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति
www.daylifenews.in
शाहपुरा (जयपुर)। स्थानीय विधायक मनीष यादव के प्रयासों से क्षेत्र की 7 सड़को के लिये 248.90 लाख की राशि जारी। क्षेत्र में लगातार वर्षा के चलते कई सङ्को पर कटाव लगने से स्थायी गड्डे बन गये थे जिनके विधायक यादव के निर्देश पर PWD विभाग द्वारा प्रस्ताव भिजवाए गए थे, जिनकी स्थायी मरम्मत हेतु विभाग द्वारा 248.90 लाख की प्रशासनिक एवम् वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।
NH8 से खोजावाला के लिए 20 लाख, ए/आर नायन के लिए 15.4 लाख, मनोहरपुर से इटावाभोपजी के लिए 100 लाख, बिशनगढ़ से SH13 वाया देवीपुरा के लिए 26 लाख, करीरी से वेधावली के लिए 12.45 लाख, देवन से तिगरिया के लिए 60 लाख, नवलपुरा से परमानंद जी महाराज के लिए 15 लाख की स्वीकृति जारी हुई है।
गोरतलब है कि इन सड़कों का मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद आमजन को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी और ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी भी मज़बूत होगी।विधायक यादव ने कहा कि शीघ्र ही इन सङ्को के लिये टेंडर प्रक्रिया करवाकर निर्माण कार्य करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *