
विधायक यादव ने विधानसभा में उठाया था मुद्दा
www.daylifenews.in
शाहपुरा (जयपुर)। दीपावली से पहले पशुपालकों के लिए राहत भरी खबर आई है। पशुपालको को मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के अंतर्गत लंबित अनुदान का भुगतान किया गया।
गोरतलब है कि कांग्रेस विधायक मनीष यादव द्वारा सदन में एवं पत्र के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया था जिसके फलस्वरूप प्रदेश के लगभग 5 लाख पशुपालको को लगभग 7 माह का अनुदान जारी किया गया है। विधायक यादव ने कहा कि यह अनुदान प्रदेश के पशुपालकों के लिए आर्थिक संबल सिद्ध होगा और उन्हें दीपावली का त्यौहार भी खुशहाली के साथ मनाने में मदद करेगा। विधायक यादव ने कहा कि अब भी लगभग 2 माह का अनुदान बकाया है, जिसे शीघ्र जारी किया जाना आवश्यक है।
विधायक यादव ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि हर बार अनुदान भुगतान में देरी से पशुपालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए आवश्यक है कि अनुदान भुगतान की प्रक्रिया को नियमित किया जाए, ताकि पशुपालकों को समय पर योजना का लाभ मिल सके और उन्हें बार-बार गुहार नहीं लगानी पड़े।
विधायक ने कहा कि यह योजना पशुपालन जैसे आजीविका के महत्वपूर्ण क्षेत्र में कार्यरत लाखों परिवारों के जीवन से सीधा जुड़ी है, अतः समयबद्ध भुगतान से ही इसका उद्देश्य पूर्ण हो सकेगा।