
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। हड्डियों और जोड़ों से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे लोगों के लिए अब राहत की बड़ी खबर,, मनोहरपुर में प्रसिद्ध हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. राधेश्याम यादव ने अपनी विशेषज्ञता और आधुनिक तकनीक से मरीजों को नई जिंदगी दी है।
यहां पर हड्डियों और जोड़ों से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों का सफल इलाज और सर्जरी की जाती है।
हॉस्पिटल में मौजूद आधुनिक सुविधाएं और डॉक्टर की वर्षों की अनुभवयुक्त सेवा से अब मरीजों को बाहर बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं।
हॉस्पिटल में मिलने वाली प्रमुख सुविधाएँ: सभी प्रकार के फ्रैक्चर का इलाज और ऑपरेशन,कमर, घुटने, गर्दन और कंधे के दर्द का आधुनिक इलाज,जॉइंट रिप्लेसमेंट व जॉइंट पेन मैनेजमेंट,क्लब फूट करेक्शन और बच्चों के पोलियो का इलाज, कटे हुए हाथ-पैर का ऑपरेशन और टूटी हड्डी को सही बैठाकर प्लास्टर लगाना, गठिया रोग, हड्डी में मवाद, कूल्हे की हड्डी का ऑपरेशन,स्लिप डिस्क, लकवा, जोड़ों व कंधों का जाम होना, मांसपेशियों का दर्द और खिंचाव,डॉ. यादव के निर्देशन में हॉस्पिटल में आधुनिक एक्स-रे, फिजियोथैरेपी, ट्रॉमा केयर यूनिट और पोस्ट-ऑपरेटिव रिहैबिलिटेशन जैसी उच्चस्तरीय सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं।,इलाज करवाने वाले मरीजों ने बताया कि यहां इलाज के साथ अपनापन और भरोसा दोनों मिलता है।
डॉ. यादव हर मरीज को परिवार जैसा समझकर उपचार करते हैं।”
लोगों को मिला वास्तविक लाभ,कई गंभीर मरीज जिन्होंने वर्षों तक दर्द सहा। उन्होंने बताया कि डॉ. यादव के इलाज से अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और सामान्य जीवन जी रहे हैं।मनोहरपुर ही नहीं, बल्कि आसपास के गांवों और कस्बों के मरीज भी अब यहां आकर सफल इलाज पा रहे हैं। इस दौरान डॉ. राधेश्याम यादव का हॉस्पिटल आज क्षेत्र में हड्डियों और जोड़ों के दर्द से राहत का भरोसेमंद केंद्र बन चुका है। अब हड्डी या जोड़ से जुड़ी कोई भी समस्या हो — समाधान यहीं संभव है, मनोहरपुर में!