सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
daylifenews.in
मण्डावर। यहां शहर के गढ़ रोड़ स्थित मां दुर्गा देवी के मंदिर में नवरात्राओं के दौरान आयोजित किए गए मेले में सहयोग करने वाले धार्मिक लोगों का समिति द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। समिति सदस्य अजय झालानी ने बताया कि गढ़ रोड़ स्थित मां दुर्गा देवी के मंदिर में जय मां दुर्गा सेवा समिति मण्डावर के तत्वावधान में नवरात्राओं के दौरान नौ दिन तक मेला आयोजित किया गया। जहां मेले में समाज सेवी एवं भामाशाह रमेश खंडेलवाल एवं उनके भतीजे विपुल खंडेलवाल द्वारा फूल बंगला झांकी से मंदिर परिसर कों आकर्षक रूप से सजाया गया। वहीं मंदिर परिसर में नौ दिनों तक अलग-अलग भक्तों द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर को रंग-विरंगी रोशनी से सजाया गया। झालानी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता रानी के दरबार में नौ दिन तक लगातार कनक दंडवत और पैदल दर्शनार्थियों ने हजारों की संख्या में लाइन में लगकर मां दुर्गा के दर्शन किए। इस आयोजन के लिए शहर वासियों का भी तन मन धन से भरपूर सहयोग समिति को मिला। देवी के मेले में शिशु रोग विशेषज्ञ डां.अशोक कुमार मीना,डां.रोहित गुप्ता,राजेंद्र प्रसाद / गोवर्धन अग्रवाल ,बनावड़ सरपंच पति रोशन हवलदार,रूकमणी देवी इंटरनेशनल स्कूल निदेशक पदम गोयल,साइंस कैम्पस स्कूल निदेशक विजय झालानी,फूल चंद सैनी,मदन सैनी,जिनेश जैन,अनिल मित्तल,पंकज हलवाई,नवीन बागड़ी, जय शिव जनरल स्टोर के दीपक दुसाद,मुकेश गुर्दावासी,दिलीप हलवाई,हितेश व्यास,सतीश पाराशर,दीपक जैन,पत्रकार सुरेश बागड़ी,पवन जोशी,सतीश जोशी,राकेश पटेल,अमन शर्मा सहित अनेक लोगों द्वारा मेले में सहयोग करने पर समिति पदाधिकारियों ने सभी का दुपट्टा ओढ़ाकर व मां दुर्गा की तस्वीर भेंटकर एवं प्रसाद देकर सम्मान किया गया। वहीं समिति ने अगली बार मेले में मां दुर्गा के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए और अधिक सुविधा मुहैया करवाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान अजय झालानी, अवधेश अग्रवाल अध्यापक, चुन्नू झालानी, पूरण बंसल, पवन लखानी, मुकेश बंसल, अंतेश झालानी, बंटी हलवाई, दिलीप,मुकेश गुर्दावासी, नवीन चौधरी, विष्णु नूना, राजेश लक्षकार, शुभभ गुप्ता, नीरू झालानी,गोलू लखानी, त्रिपुरारी लाल ठाकुरिया सहित अनेक समिति सदस्य मौजूद थे।