
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के गांधी चौक बाजार में अग्रवाल धर्मशाला के सामने स्थित विजेता मोबाइल के प्रोप्राइटर महेन्द्र पारीक और ज्ञान प्रकाश पारीक ने नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी को शिकायत सौंपकर सार्वजनिक मार्ग पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाने की मांग की है।
पारीक ने बताया कि उनकी दुकान के पास कुछ लोगों द्वारा दीवार से सटा कर ठेले व अस्थायी संरचनाएँ खड़ी की जा रही हैं, जिससे दुकान का प्रवेश मार्ग बाधित हो गया है और ग्राहकों को असुविधा हो रही है। उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान अतिक्रमण के कारण जल निकासी अवरुद्ध हो जाती है, जिससे दुकान में पानी भर जाता है और आसपास गंदगी फैलती है।
व्यापारी ज्ञानचंद पारीक का आरोप है कि बार-बार निवेदन करने के बावजूद संबंधित व्यक्ति राजनीतिक संरक्षण में धीरे-धीरे स्थायी कब्जा जमाने की कोशिश कर रहा है। इससे न केवल स्थानीय जन असंतोष बढ़ रहा है, बल्कि नगरपालिका की साख पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है।
पारीक ने नगरपालिका से मौके पर जांच कर अवैध संरचनाएं हटाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी बोर्ड लगाने का सुझाव भी दिया है ताकि भविष्य में कोई अन्य व्यक्ति ऐसा कदम न उठाए।
इस मामले पर पालिका अधिशाषी अधिकारी हरिनारायण यादव ने कहा कि, अवैध रूप से रखी थडियों का मौका मुआयना किया जाएगा। जांच के बाद ही कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।