
www.daylifenews.in
जयपुर। राजस्थान पुलिस मुख्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में जयपुर ग्रामीण पुलिस के 28 अधिकारी-कर्मचारियों को लेन ड्राइव सिस्टम अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए डीजीपी राजीव शर्मा ने मंगलवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वालों में कोटपूतली-बहरोड़ एसपी कार्यालय के कांस्टेबल रमेश गोचर (बेल्ट नं. 619) भी शामिल रहे। गोचर ने हाईवे पर लेन ड्राइव सिस्टम को सशक्त रूप से लागू करने, यातायात अनुशासन बनाए रखने और अपराधियों की धरपकड़ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी सूझबूझ और तत्परता से कई पुलिस कार्रवाइयाँ सफल रहीं।
पूर्व में कोटा जिले के सुल्तानपुर थाना में करीब दस वर्षों तक सेवा दे चुके गोचर ने वहाँ भी वारंट निस्तारण, अपराधियों की गिरफ्तारी और कानून व्यवस्था बनाए रखने में उल्लेखनीय योगदान दिया था। उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें पूर्व में कोटा रेंज के आईजी द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।
इस दौरान डीजीपी राजीव शर्मा ने कहा कि ऐसे समर्पित और अनुशासित पुलिसकर्मी ही विभाग की साख को नई ऊँचाई पर ले जाते हैं। वहीं एसपी राशि डोगरा डूडी ने कहा कि रमेश गोचर जैसे कर्मठ अधिकारी पुलिस विभाग की रीढ़ हैं। जो जनता के प्रति सेवा भावना और अनुशासन का आदर्श प्रस्तुत करते हैं।