
सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। नाइस चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चेतावाला जयपुर में, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। मेरा अधिकार संस्था की ओर से अध्यक्ष दीपक शर्मा के निर्देशन पर चलाएं जा रहे इस अभियान के तहत नाइस चिल्ड्रनं एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चेतावाला, जयपुर, में विद्यालय निर्देशक सूरजमल निठारवाल के नेतृत्व में जनरल नॉलेज कंपटीशन का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 6 से 12वीं तक 500 विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम संयोजक सुनील जैन बच्चों से हास्य कॉमेडी के माध्यम से हंसा हंसा कर राजस्थान, पर्यटन स्थल जयपुर, आदि के बारे में बड़ी रोचक तरीके से सवाल पूछे इसी के साथ ब्लैक बोर्ड पर वर्ग पहेलियां पूछी गई बच्चों ने अपनी बुद्धि लगाकर अपना परिचय दिया। विद्यालय निदेशक विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता कराने से बच्चों का उत्साह वर्धन होता है और मनोबल भी बढ़ता है ऐसी प्रतियोगिता समय-समय पर होनी चाहिए। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहे।