सूफ़ी खानकाह ने दिल्ली आतंकी धमाके की निंदा व कठोर कार्रवाई की मांग की

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। दिल्ली लाल किला के पास हुई आतंकी धमाके की घटना का सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन राजस्थान द्वारा कड़ी निंदा करते हुए,दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में, बयान जारी करते हुए सूफी खानकाह एसोसिएशन राजस्थान इकाई प्रदेश अध्यक्ष और सज्जादा नशीन दरगाह शेख सय्यद अहमद चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह अमरसर जयपुर राजस्थान सूफ़ी सय्यद आबिद अली चिश्ती फरीदी ने कहा कि भारत की अखंडता और एकता को कमजोर करने के उद्देश्य से लाल किला के पास की गई आतंकी धमाके की सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन कड़ी निंदा करता है।
उन्होंने कहा कि निर्दोष नागरिकों को हताहत करने वाली यह शर्मनाक घटना हमारी एकता को कमजोर नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हुकूमत पहले की तरह कार्रवाई करते हुए इस हमले में शामिल लोगों को सबक सिखाएगी।
उन्होंने कहा कि मजहब ए इस्लाम किसी भी तरह की दहशतगर्दी और जुल्म को बर्दाश्त नहीं करता। उन्होंने कहा कि पवित्र कुरान शरीफ में साफ साफ हुक्म है कि जिसने किसी एक बेगुनाह को मारा उसने सारी इंसानियत को मारा। उन्होंने कहा कि इंसानियत को शर्मशार करने वाली इस घटना में हताहत हुए निर्दोष नागरिकों के परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए शांति और धैर्य की अपील करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *