
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के मंगलम कॉलोनी स्थित सर्किल के पास jsk हॉस्पिटल का हाल ही में शुभारंभ हो चुका था।जानकारी अनुसार इस अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राधेश्याम यादव के परामर्श लेने के बाद बेहतर महसूस कर रहे हैं।
अब हड्डियों, जोड़-घुटनों और रीढ़ की हर समस्या का बेहतरीन इलाज मनोहरपुर में ही मिलने लगा हैं। ऐसे में नगर में शुरू हुआ हड्डी एवं जोड़ रोग सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल आधुनिक तकनीक और अनुभवी डॉक्टरों की टीम के साथ क्षेत्र के मरीजों के लिए उम्मीद की नई किरण बनकर उभरा है।
अस्पताल में मौजूद अत्याधुनिक मशीनें, डिजिटल एक्स-रे, फ्रैक्चर प्रबंधन, स्पोर्ट्स इंजरी के इलाज और घुटना-कूल्हा प्रत्यारोपण की सुविधाएँ अब तक सिर्फ बड़े शहरों में ही मिलती थीं। लेकिन पहली बार यह सभी सेवाएँ मनोहरपुर के लोगों को उनके ही नगर में उपलब्ध होंगी। अस्पताल के प्रमुख विशेषज्ञ डॉक्टर राधेश्याम यादव ने बताया कि
“मरीजों को अब जयपुर या दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। हर तरह की हड्डी की समस्या—चोट, फ्रैक्चर, पुराना दर्द, नस दबना, गठिया, स्लिप डिस्क—का इलाज आधुनिक तकनीक से यहीं किया जाएगा। हमारी कोशिश है कि मरीज जल्दी ठीक हो और कम खर्च में बेहतरीन सुविधा मिले। ऐसे में अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी, ऑपरेशन थिएटर, फिजियोथेरेपी, ट्रॉमा केयर, और अनुभवी स्टाफ नियुक्त है। अब से ग्रामीणों को हॉस्पिटल में डॉक्टर मौजूद मिलेंगे।वही ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों के लिए विशेष परामर्श शिविर और रियायती पैकेज भी शुरू किए गए हैं।
वही स्थानीय लोग राकेश सैनी,फरमान खान,असलम खान,लियाकत अली ने अस्पताल के शुरू होने पर खुशी जताते हुए कहा कि
अब दूर जाने की परेशानी खत्म हो गई। यही हमारे लिए सबसे भरोसेमंद हड्डी अस्पताल बन गया है।