
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। ऊर्जा मंत्री जी द्वारा एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें एसबीआई के द्वारा जो दुर्घटना बीमा का एमओयू साइन हुआ था उसके तहत मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को चेक वितरित किए गए।
आल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉइज फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमावत व प्रदेश महामंत्री मोहम्मद यूसुफ कुरेशी ने बताया कि लगभग 19 कर्मचारियों के मृतक आश्रितों को यह चेक दिए गए यह चेक प्रत्येक कर्मचारी को एक करोड़ 10 लख रुपए के चेक चेक दिए गए एवं एसबीआई ने अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जिसमें कर्मचारियों के अन्य बीमा भी शामिल थे जिसमें रिटायरमेंट पश्चात भी 30 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी एसबीआई के द्वारा दिया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में राजस्थान विद्युत निगमो के ऊर्जा सचिव एवं राजस्थान डिस्कॉम की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरती डोगरा मैडम विद्युत विभाग के आल्हा अधिकारी एवं एसबीआई बैंक के जनरल मैनेजर सहित विभिन्न श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल थे। ऑल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज यूनियन से प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमावत और महासचिव यूसुफ कुरैशी भी इस मीटिंग में शामिल हुए और उन्होंने ऊर्जा मंत्री जी का आभार व्यक्त किया।