
www.daylifenews.in
जयपुर। मेरा अधिकार संस्था की ओर एवं नया सवेरा लाइफ केयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 5 दिसंबर पर कोटे वाले भेरुजी का मंदिर अजमेरी गेट मुख्य द्वार जयपुर में समाजसेवी पत्रकार सुनील जैन के जन्म दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ का आयोजन रखा गया है। उन्होंने जानकारी दी की प्रातः 10:00 बजे से 3:00 तक रक्तदान शिविर व दोपहर 3:30 बजे से हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ का आयोजन किया जा रहा है। सभी आने वाले भक्तों को हनुमान चालीसा व काउंटिंग मशीन प्रदान की जाएगी तथा 20 जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री कॉपियां पैन ज्योमेट्री बॉक्स वितरित किए जाएंगे। अंत में 11 महादीपो की आरती भी की जाएगी प्रसाद भी ग्रहण होगा।