अब्दुल अज़ीज़ लोहानी व उनकी टीम गायों की करती है सेवा

एक नेकी ख़ुदा के नाम
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपपुर (जयपुर)। अब्दुल अजीज लोहानी एक नेक इंसान है जो कि गरीब यतीम बेवा आदि की मदद ही नही करते है बल्कि लाचार बेबस बुड्ढी और ज़ख्मी गाय की भी तुरन्त मदद करते है!
इन्होंने वर्षो पूर्व गरीब उद्धार विकास मंच भी बनाया था तभी से ये जनता की मदद करते आरहे है। इनके पिताजी स्वर्गीय हबीब खान लोहानी पुत्र कल्लू खान लोहानी भी ग़रीबो की मदद करते रहते थे उन्ही की शिक्षा की बदौलत अब्दुल अज़ीज़ लोहानी आज तक दयालु व संस्कारवान बने हुए है।
लोहानी द्वारा प्रेरित करने पर एक टीम खड़ी हुई है जो मृत गायों को दफनाते है घायल गायों को दवाई देते है ग्लूकोस की बोतल चढ़वाते है जानवरो को दिखाने के लिए अस्पताल में लेकर जाते बहुत सेवा करते है।
लोहानी स्वयं के जेब से रुपए खर्च करके इन जानवरों की दुआएं ले रहे है इंसान हो या जानवर सब लोहानी को दुआएं देते रहते है। लोहानी को दिखावा बिल्कुल भी पसन्द नही है गुप्त में दान करना या मदद करना इनका शोक है। लोहानी सभी धर्मों का सम्मान करते है आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारे को प्रगाढ़ करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *