
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की शाहपुरा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की श्रीमती किरण शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में सरकार द्वारा लगातार प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री का मानना है कि “आधी आबादी” की भागीदारी के बिना विकसित राजस्थान की कल्पना अधूरी है, इसी सोच के साथ सरकार ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक पहल की है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, मातृत्व पोषण योजना, निःशुल्क सैनिटरी नैपकिन वितरण, गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी कूपन जैसे कदमों से महिलाओं को सीधा लाभ मिला है।
राज्य सरकार ने बालिकाओं को उच्च शिक्षा से जोडने के लिए गार्गी पुरस्कार, कालीबाई स्कूटी योजना, देवनारायण छात्र स्कूटी योजना जैसी योजनाएं चलाई है, जिनके अंतर्गत अब तक 39 हजार से अधिक स्कूटियां वितरित की गई है। सरकारी महाविद्यालयों में छात्राओं के लिए ३० प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण लागू किया गया है।
महिला सुरक्षा के लिए 181 हेल्पलाइन, 500 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट और महिला सलाह केंद्र जैसे ठोस प्रयास किए गए है। महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए महिला निधि के तहत 31,053 स्वयं सहायता समूहों को ऋण दिया गया।
‘लखपति दीदी’ योजना में 18.25 लाख महिलाओं को प्रशिक्षण मिला, जिनमें से 11 लाख से अधिक महिलाएं आत्मनिर्भर बन चुकी है। ड्रोन प्रशिक्षण, अमृता हाट, वन धन विकास केंद्र जैसे नवाचारों से ग्रामीण व जनजातीय क्षेत्रों की महिलाएं भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ रही है।