
www.daylifenews.in
जयपुर। दिल्ली में 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाली वोट चोर-गद्दी छोड़ महारैली की तैयारी हेतु आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, जयपुर पर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कांग्रेस विधायकों एवं जिला प्रभारियों, प्रकोष्ठ/विभागों के प्रदेशाध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक लेकर रैली में राजस्थान से सर्वाधिक संख्या में कांग्रेस नेता शामिल हो इस हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए तथा कार्यकर्ताओं के आवागमन के लिए बैठक में रणनीति तैयार की गई। बैठक में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी सहित कांग्रेस विधायक एवं जिला प्रभारी पदाधिकारी शामिल रहे, शेष विधायकगण एवं जिला प्रभारियों की बैठक कल प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जयपुर पर प्रातः 11.00 बजे आयोजित होगी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों से रैली में शामिल होने के लिए अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का दिल्ली पहुंचना आवश्यक है। उन्होंने सभी को निर्देशित किया है कि आगामी 03 दिवस में अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों से महारैली में भाग लेने हेतु दिल्ली जाने वाले कार्यकर्ताओं की सूची मय फोन नम्बर तथा आवागमन हेतु वाहनों के रजिस्ट्रेशन नम्बर प्रदेश कांग्रेस वॉर रूम को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया है। डोटासरा ने कहा कि रैली में राजस्थान से 50 हजार कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे और सर्वाधिक संख्या राजस्थान से शामिल होने वाले लोगों की रहेगी। दिल्ली के समीपवर्ती जिलों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी दोपहर 12 बजे तक 14 दिसम्बर, 2025 को दिल्ली पहुंच जाएंगे, मण्डल एवं ब्लॉक अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों से वाहनों में लेकर कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली पहुंचेंगे और सभी मण्डलों एवं ब्लॉकों से जो वाहन दिल्ली जाएंगे उनका पंजीयन प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिल्ली के मार्ग में एक निर्धारित स्थान पर चैक पोस्ट बनाकर किया जाएगा।
बैठक को नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने भी सम्बोधित किया तथा विभाग एवं प्रकोष्ठों के साथ ही उपस्थित अग्रिम संगठन के प्रदेशाध्यक्षों ने भी अपने विचार साझा किए। यह जानकारी स्वर्णिम चतुर्वेदी, महासचिव व मीडिया चेयरपर्स ने प्रेस नोट में दी।