जयपुर–दिल्ली फ्लाईओवर पर फिर राजनीति नहीं, सच बोलेगा-ज़मीनी हालात

सरकार की नई डेडलाइन पर जनता का सीधा सवाल: “दिसंबर? ये भी एक और जुमला : दिगराज सिंह शाहपुरा
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर/शाहपुरा (जयपुर)। शहर के दिल्ली हाईवे के महत्त्वपूर्ण फ्लाईओवर निर्माण को लेकर सरकार द्वारा दी गई नई दिसंबर डेडलाइन पर स्थानीय नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और ऑल इंडिया किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिगराज सिंह शाहपुरा ने जमकर सवाल खड़े किए। उन्होंने आरोप लगाया कि “बीजेपी सरकार पिछले 15 साल से तारीखें बदल रही है, लेकिन काम की रफ्तार आज भी शून्य है।”
काम लगभग ठप—मजदूर महीनों से पेमेंट के इंतज़ार में
दिल्ली तिराहे पर मीडिया से बातचीत में लोगों ने फ्लाईओवर साइट की बदहाली सामने रखी—
मजदूरों को महीनों से वेतन नहीं मिला,
अधिकांश मज़दूर पेमेंट के अभाव में साइट छोड़ चुके,
साइट पर गिनती के लोग काम कर रहे हैं।
लोगों ने तंज कसा—“इस रफ्तार से तो होली भी निकल जाएगी, फ्लाईओवर नहीं बनेगा।”
NHAI के दावे हवा में, सरकारी भरोसा फेल
नागरिकों ने याद दिलाया कि
NHAI ने हाई कोर्ट में हलफनामा देकर जून 2023 तक काम पूरा करने का दावा किया था,
लेकिन आज आधा ढांचा भी खड़ा नहीं।
दिगराज सिंह शाहपुरा ने सवाल दागा—
“जब कोर्ट में शपथ लेकर झूठ बोला जा सकता है, तो डेडलाइन का क्या भरोसा?”
दिल्ली तिराहा—अव्यवस्था का ‘हॉटस्पॉट’, सरकार गायब
स्थानीय नागरिकों के अनुसार—
सड़क, ट्रैफिक, सिग्नल, बैरिकेडिंग सब भगवान भरोसे,
आवागमन जोखिमभरा,
पास के इलाकों में अब तक हजारों हादसे, अनगिनत घायल।
लोग साफ बोल रहे हैं—
“2026 तक भी काम पूरा हो जाए तो इसे चमत्कार माना जाएगा।”
हाई कोर्ट में कंटेंप्ट की तैयारी
फ्लाईओवर को अब पब्लिक सेफ्टी इश्यू बताते हुए
जनप्रतिनिधि और नागरिकों ने हाई कोर्ट में कंटेंप्ट याचिका दायर करने की बात कही है।
लोगों का कहना है कि सरकार और NHAI को जवाबदेह बनाना अब ज़रूरी है।
जनता के तीखे सवाल—बीजेपी सिर्फ घोषणाओं में तेज, काम में शून्य!
जनता का आरोप—
बीजेपी सरकार सिर्फ तारीखें देती रही, काम नहीं,
ज़मीनी रफ्तार “शून्य”,
वास्तविक टाइम फ्रेम में काम करवाना सरकार की क्षमता के बाहर साबित।
दिगराज सिंह शाहपुरा का बड़ा बयान
“राजस्थान की जनता को 15 साल से सिर्फ तारीखें मिली हैं, विकास नहीं।
जयपुर–दिल्ली फ्लाईओवर जनता का हक है, और हम साफ कहते हैं—अब झूठी डेडलाइन नहीं, केवल नतीजे चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *