
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर के केशव नगर थर्ड, सेठ सांवरिया गार्डन (दौसा रोड) क्षेत्र में आज एक बड़ा हादसा सामने आया है।
मकान के गेट पर खड़ी नन्हीं वंशिका पर अचानक एक श्वान ने हमला कर दिया। हमले में बच्ची के चेहरे, सिर व हाथों पर गंभीर चोटें आई हैं। शोर-शराबा सुनकर वंशिका की मां सहित आसपास के लोग तुरंत बाहर दौड़े और पागल हो चुके श्वान से बड़ी मुश्किल से बच्ची को बचाया। मासूम के पिता गजानंद ने बताया कि शाम तक इसी क्षेत्र में एक व्यक्ति को भी श्वान ने काट लिया। जिससे पूरे मोहल्ले में दहशत फैली हुई है।
नगर पालिका ने पहले एक डॉक्टर को टेंडर देकर आवारा श्वानों की संख्या नियंत्रित करने का दावा किया था, लेकिन हकीकत यह है कि कई मोहल्लों में आज भी श्वानों की संख्या तेजी से बढ़ती नजर आ रही है। मंगलवार को भी सारवान मोहल्ला में रस्ते से जा रहा एक मासूम बच्चे को श्वान ने काटने दौड़ा।
मगर लोगो ने बचा लिया : मगर कई लोगों ने बताया कि उसे काट लिया गया कइयों ने बताया कि बच गया। लगातार घटनाओं से लोगों में भारी आक्रोश है और मामला अब गंभीर रूप लेता जा रहा है।