
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम निठारा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह ने सभी विद्यार्थियों को स्वेटर बांटे हैं। जिससे विद्यार्थियों का सर्दी से बचाव होगा। प्रधानाचार्य सायर लाखीवाल ने बताया कि लेटकाबास निवासी द्वारकेश शर्मा के पुत्र मनीष कुमार शर्मा व पुत्रवधू संगीता शर्मा हाल निवासी खातीपुरा जयपुर ने कक्षा 1 से 12 के सभी 153 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण किया।
अनिल कुमार वर्मा (उ. प्रा.), लालता नाहरवाल (३.प्रा.), अनिता (उ.प्रा.), मन्जु गंगवाल (व.अ.), कविता चौधरी, अनिता बराला, रामलाल जाट, अरविंद , दिनेश कुमार मीणा उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य सायर लाखीवाल ने भामाशाह का धन्यवाद ज्ञापित किया।