
चंदवाजी को तहसील व चाँदावास से चंदवाजी तक…
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत चंदवाजी की पूर्व सरपंच सरोज कैलाश चंद मीणा ने जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह जी को ज्ञापन देकर ग्राम पंचायत चंदवाजी को उप तहसील से तहसील बनवाने की मांग की है साथ ही चंदवाजी से लेकर चांदावास तक सड़क को चोडी बनवाने की मांग की है।
कैलाश मीणा ने बताया कि चंदवाजी ग्राम पंचायत को तहसील बनने से आसपास व दूर दराज के गांव को लाभ मिलेगा व राजस्व लाभ बढ़ेगा इसी के साथ चंदवाजी से चांदावास जाते समय पहाड़ी से रास्ता बनाया गया है जो की संकरा है और बरसात के दिनों में पत्थर गिरते रहते हैं जिससे अनहोनी की प्रबल संभावनाएं बनी रहती है इस सड़क व पहाड़ी को गहरी और चोड़ी बनाई जाए इससे आवागमन सुचारू हो सके और पुलिया से गिरने का डर खत्म हो जाए।
इससे पूर्व भी मीणा ने मुख्यमंत्री सहित कई लोगो को ज्ञापन दिया है मीणा ने ज्ञापन में चंदवाजी को उप तहसील से तहसील बनवाने के लिए और दूसरा सहकारी समिति से पीलवा रोड होते हुए चांदावास तक रोड बनवाने और सकड़ी पीलवा घाटी को गहरी और चोडी करवाने की मांग की है।