
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय शातिर बैंक डकैत को धर दबोचक बड़ी कामयाबी हासिल की है। अमित उर्फ टाकन नाम के इस 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने एयू बैंक छारसा से चोरी किए गए 2 लाख 19 हजार 5 सौ रुपये नकद भी बरामद किए हैं। आरोपी तीन राज्यों- राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में बैंक डकैतियों के 15 से ज्यादा मामलों में वांछित चल रहा था।
गत 6 अक्टूबर की रात करीब 2 बजे टाकन और उसके दो साथियों ने छारसा स्थित एयू बैंक का शटर तोड़कर सेंधमारी की थी। उन्होंने बाहरी सीसीटीवी कैमरे नष्ट कर दिए और बैंक की तिजोरी उखाड़कर ले गए, जिसमें 7.53 लाख रुपये नकद थे। इस पूरी वारदात में बैंक को 8.33 लाख रुपये का नुकसान हुआ था। इस दौरान पुलिस की विशेष टीम में सुरेन्द्र सिंह – थानाधिकारी,सेरन्द्र सिंह – हेड कांस्टेबल सुरज्ञान – कांस्टेबल (विशेष भूमिका) रही
रमेश – कांस्टेबल ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी का पता लगाया और उसे गिरफ्तार किया। अमित पेशेवर डकैत था जो दिन में ग्राहक बनकर बैंक का सर्वे करता और रात को साथियों के साथ सेंध लगाता था। चोरी का माल बरामद होने के बाद वह तुरंत दूसरे राज्य में फरार हो जाता था।
इस मामले में पहले भी पुलिस ने अजय उर्फ छोटिया और सचिन उर्फ भोलिया नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था और उनसे इलेक्ट्रॉनिक कटर, हथौड़ा और चोरी की तिजोरी बरामद की थी।
थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में एएसपी रणवीर सिंह और वृत्ताधिकारी मुकेश चौधरी का निर्देशन रहा। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल सेरन्द्र सिंह और कांस्टेबल सुरज्ञान व रमेश की भूमिका अहम रही।
इससे पहले भी पुलिस ने इसी मामले में दो अन्य आरोपियों – अजय उर्फ छोटिया और सचिन उर्फ भोलिया उर्फ भोला – को गिरफ्तार कर इलेक्ट्रॉनिक कटर मशीन, हैमर और चोरी की गई तिजोरी बरामद की थी।