नायब तहसीलदार के स्थानान्तरण पर विदाई समारोह आयोजित

जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के उपतहसील सभा भवन में मंगलवार को नायब तहसीलदार बजरंग लाल मीणा का स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित हुआ ।
विदाई समारोह के अतिति उपखंड अधिकारी संजीव कुमार खेदर व नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत के अध्यक्षता में आयोजित हुआ। गौरतलब है कि हाल ही में नायब तहसीलदार बजरंग लाल मीणा का
मनोहरपुर उप तहसील से जयपुर के रामपुरा डाबड़ी स्थानांतरण हो गया था। मीणा 14 महा से यहां अपनी सेवा दे रहे थे। नायब तहसीलदार बजरंग लाल मीणा का स्थानीय लोगों, कर्मचारियों, अधिकारियों ने राजस्थानी परंपरा अनुसार साफा बंधवाकर प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया । इस दौरान अतिथि उपखंड अधिकारी संजीव कुमार खेदर ने कहा
शासकीय सेवा में ट्रांसफर एक सामान्य प्रक्रिया है जिसमें लोगों को आना-जाना भी पड़ता है, लेकिन बजरंग लाल मीणा ने अपनी कार्य शैली से समूचे क्षेत्र के लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बना ली है। उन्होंने कहा कि मीना जिस तरह से यहां पर अपने कार्य के प्रति समर्पित रहे आशा करते है वहां भी अपने कार्य के प्रति समर्पित रहेंगे।
नायब तहसीलदार बजरंग लाल मीणा ने कहा ने कहा की संपूर्ण उप तहसील क्षेत्र से मुझे बहुत ही सहयोग मिला और एक घर के सदस्य की तरह यहां के लोगों ने मुझे जो प्यार प्रेम स्नेह दिया है। वह मेरे जीवन की अमूल्य धरोहर है, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता हूं। इस दौरान पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत, तहसीलदार नीलमराज बंशीवाल, तत्कालिन तहसीलदार कुलदीप ऑफिस कानूनगो राजेश चौधरी, भूअ निरीक्षक रामगोपाल जाट, रामगोपाल यादव, सुनील पारीक, शंकर प्रजापत, पटवारी राजेंद्र गुर्जर, इंद्राज मीणा, बलदेव मान, प्रियंका जांगिड़, भीमाराम स्वामी, अक्षय दीप जिंजवाड़ीया, मक्खन लाल रेगर, मदन लाल मीणा, महेश मीणा, राजेश खटुमरिया सहित डीड राइटर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *