
सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हथरोई, जयपुर में “दिमाग चलाओ – इनाम जीतो” प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम संयोजक सुनील जैन ने बच्चों से रोचक अंदाज़ में सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे तथा ब्लैकबोर्ड पर विविध वर्ग पहेलियां प्रस्तुत कीं। विद्यार्थियों ने तर्कशक्ति और तेज़ बुद्धि का प्रदर्शन करते हुए सवालों के उत्तर दिए।
विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा राठौड़ ने समाजसेवी सुनील जैन की ओर से विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल बच्चों की प्रतिभा को निखारती हैं, बल्कि उनके सामान्य ज्ञान, आत्मविश्वास एवं बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। पुरस्कारों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें भविष्य में भी सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
वरिष्ठ व्याख्याता अंजू बाला स्वामी के नेतृत्व में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर सोना देवी, रेणुका वधावन, अनीता यादव एवं बबली चौहान सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। अंत में समाजसेवी सुनील जैन द्वारा प्रधानाचार्य एवं सभी स्टाफ सदस्यों को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।