पुस्तक महोत्सव में 19 दिसम्बर को गांधीवाद : ट्रस्टीशिप की प्रासंगिकता पर संगोष्ठी होगी

www.daylifenews.in
एटा। 18 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित स्व. बृजपाल सिंह स्मृति पुस्तक महोत्सव में 19 को 12 बजे “गांधीवाद: ट्रस्टीशिप की प्रासंगिकता” पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस संगोष्ठी में हरिजन सेवक संघ के अध्यक्ष प्रख्यात गांधीवादी डा. शंकर कुमार सान्याल जी, एशिया के नोबेल कहे जाने वाले रेमन मैगसैसे पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता डा. संदीप पाण्डेय जी, गांधी विचारों के प्रसारक-प्रचारक गांधीवादी रमेश भाई, जवाहर लाल नेहरू पी.जी. कालेज के पूर्व प्राचार्य जाने-माने शिक्षाविद एवं राजनीतिक विश्लेषक डा. भूपेंद्र शंकर आदि प्रमुख शिक्षाविद- सामाजिक अध्येता प्रमुख वक्तव्य देंगे। इस अवसर पर एस्रो के निदेशक जाने-माने पर्यावरणविद संजय राणा भी बड़ौत, बागपत से पुस्तक महोत्सव का अवलोकन करने एटा आ रहे हैं।
पुस्तक महोत्सव समिति के संरक्षक पूर्व प्रधानाचार्य श्री रामवीर सिंह यादव एवं वरिष्ठ पत्रकार- पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत, अध्यक्ष संजीव कुमार यादव ए आर एम मैनपुरी, कोषाध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य श्री चंद्र पाल सिंह, सचिव अनूप द्विवेदी, भारत स्काउट एण्ड गाइड के कमिश्नर डा. राम निवास यादव सहित सभी पुस्तक महोत्सव समिति के सदस्यों ने जिले के समस्त प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों और समाजसेवियों से संगोष्ठी में भाग लेने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *