शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। यहां की पीएम श्री दरबार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जहां विकास के क्षेत्र में अपना डंका बज चुकी है, वहीं इसी विद्यालय की तीन छात्रों ने कैरम प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर एक नया इतिहास बना दिया है। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में जिला स्तर पर सर्वोच्च तीनों ही स्थान पर विद्यालय के छात्रों ने बाजी मारी जिसमे सीताराम प्रजापत प्रथम, वीरेंद्र वर्मा द्वितीय और प्रवीण सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने विशेष शिक्षिका मीनाक्षी शर्मा के मार्गदर्शन में यह उपलब्धि हासिल की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य टीकम चंद मालाकार, उप प्रधानाचार्य ओम प्रकाश जांगिड़ के नेतृत्व में समस्त स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों का भव्य स्वागत सम्मान किया गया।