
ए एच लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड शाहपुरा के अधिशाषी अभियंता श्री सुरेश चंद गर्ग के मुख्य आतिथ्य व जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपूर के सहायक अभियंता मनोहर सिंह यादव की अध्यक्षता में और जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपूर के सहायक राजस्व अधिकारी विक्रम कुमार,जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपूर के कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमावत,जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड चंदवाजी के कनिष्ठ अभियंता रणवीर सिंह, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड खोरा लाड़ खानी के कनिष्ठ अभियंता पंकज सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में घासीपुरा के विधुत विभाग वाले स्टोर में स्तिथ हनुमान मंदिर में पाटोत्सव एवं सवामणी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आसपास व दूर दराज के विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने शिरकत कर हनुमानजी के ढोक लगाई व सुख शांति की कामना कर प्रसादी ली।
फ़िल्म स्टार “ऋतिक रोशन” के नाम से प्रसिद्ध स्टोर कीपर जगदीश प्रसाद गुर्जर ने बताया कि विद्युत विभाग के हनुमानजी के मंदिर प्रांगण को आकर्षक व मनमोहक विद्युत लाइट व रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया।
गुर्जर ने बताया कि इस अवसर पर उपस्तीथ विद्युत अधिकारी व कर्मचारियों ने आपस मे एक दूसरे से मिलकर एक दूसरे के कार्यालयों के कामकाज के बारे में अच्छी जानकारियां प्राप्त की। उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि भगवान का स्मरण करने से मन को पूरे दिन भर सुकून मिलता है इससे बेचैन शरीर को चैन भी मिलता है आराम से दिन बीतता है।
अधिकारियों ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी आपसी प्रेम स्नेह भाईचारा बनाए रखें इसके बिना भारत देश तरक्की नहीं कर सकता है।
इस अवसर पर कर्मचारी नेता मुकेश कुमार नटवाड़िया, कर्मचारी नेता सुरेंद्र चौधरी, कर्मचारी नेता मोहन लाल चौधरी कर्मचारी नेता हेमपाल पोसवाल,कर्मचारी नेता जय सिंह गुर्जर कर्मचारी नेता रामावतार यादव कर्मचारी नेता राकेश कुमार कर्मचारी नेता ओम प्रकाश चौधरी कर्मचारी नेता ओम प्रकाश गुर्जर कर्मचारी नेता प्रकाश मोहनपुरिया, कर्मचारी नेता पप्पू राम गुर्जर, कर्मचारी नेता सुभाष गुर्जर कर्मचारी नेता नरेंद्र यादव कर्मचारी नेता गणेश कुमार कर्मचारी नेता कर्मचन्द, कर्मचारी नेता नरेंद्र योगी कर्मचारी नेता नानग राम गुर्जर कर्मचारी नेता हरीश शर्मा कर्मचारी नेता भागीरथ मल यादव, रमेश कुमार, सतपाल, हंसराज सुरेश नीरज कुमार फोजी जगदीश प्रसाद gss कर्मी ओम प्रकाश सैनी आदि उपस्तीथ थे।