
सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से अध्यक्ष रूपाली राव के निर्देशन में शिवदासपुरा क्षेत्र में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जरूरतमंदों, बुजुर्गों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सड़कों पर जीवनयापन कर रहे जरूरतमंद, बेसहारा एवं बुजुर्ग लोगों को ठंड से राहत प्रदान करने हेतु कंबल वितरित किए गए।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के सूचना मंत्री सुनील जैन ने बताया कि यह सेवा कार्य श्री प्रजीत चाट भंडार के संचालक मोनेद शर्मा (मोनू), सतेन्द्र शर्मा (सोनू), समाजसेविका अंशु यादव, विमला यादव (निदेशक, राष्ट्र उन्नति विद्यालय, चांदपोल), समाजसेवी वी.डी. तिवाड़ी, मीरा कुमारी (अध्यक्ष, राजस्थान प्रदेश भारत सेवक समाज), सतीश अग्रवाल (अध्यक्ष, नाहरगढ़ रोड मनिहारी बाजार व्यापार मंडल), कांतिभाई पटेल (मानद मंत्री, श्री गुजराती समाज जयपुर), रजनीकांत पटेल (प्रमुख, के.सी.जेड. सीनियर सेकेंडरी स्कूल) एवं देवेन्द्र कुमार वाजा (प्रधानाचार्य, के.सी.जेड. सीनियर सेकेंडरी स्कूल) के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर समाजसेवी वी.डी. तिवाड़ी ने कहा कि सर्दी के मौसम में सबसे अधिक परेशानियां उन लोगों को झेलनी पड़ती हैं, जिनके पास न तो रहने का उचित स्थान होता है और न ही गर्म कपड़े। इसी संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा यह अभियान चलाया गया, ताकि जरूरतमंदों तक समय पर सहायता पहुंचाई जा सके।
वहीं संस्था सचिव रवि कश्यप ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। समाजसेवियों को आगे आकर जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर उनकी सहायता करनी चाहिए जिससे कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण पीड़ित ना हो इस मौके पर शिवराज गुर्जर पशुपति ट्रेडिंग कंपनी संचालक मौजूद रहे