परिवार सहित उमराह पर जा रहे बुन्दू क़ुरैशी का स्वागत हुआ

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। समाज सेवी इकराम खान पडियार व IBD786 यूट्यूब चैनल के खबर नवीश मोहसिन खान* ने कहा कि बड़े ही खुशनसीब है वह लोग जो खुदा के घर का दीदार करने के लिए जाते हैं।
उन्होंने ने यह शब्द उमरा पर जा रहे बुन्दू क़ुरैशी व उनके साथ मे जाने वाले लोगो का स्वागत करने के बाद में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे। अब्दुल अज़ीज़ लोहानी ने कहा कि सभी मुसलमानो का यह अरमान होता है कि वह अपने जीवन में कम से कम एक बार हज या उमराह पर जरूर जाएं। लोहानी ने कहा कि हाजियों को हज के दौरान लाखों करोड़ों नेकिया मिलती रहती है जिससे उनके सभी गुनाह माफ हो जाते हैं और वह ऐसे हो जाते है जैसे उसने अभी – अभी जन्म लिया हो।
बुंदू कुरैशी हसीना बानो समीना बानो सानिया तस्मिया आदि उमराह करने के लिए जा रहे है इससे इनके परिवार में ख़ुशी का माहौल है। जो लोग हाजियों का स्वागत करने के लिए आरहे है वो इनसे दुआएं करने का निवेदन भी कर रहे है। उमराह करने जाने वाले बुन्दू क़ुरैशी आदि ने बताया कि उमराह करने के नाम से ही हमको बहुत सुकून मिला है हमारी तबियत खुश हो गई है दिल खुशियों में झूल गया है हमारा रोम रोम खुश है।
हाजियों ने बताया कि वहां पर इतना सुकून मिलेगा कि वापस आने का मन ही नहीं करेगा। हाजियों ने यह भी बताया कि वहां की अजान नमाज काबा का वो दिलकश नजारा आंखों के सामने रहेगा। इस अवसर पर नासिर क़ुरैशी बहादुर क़ुरैशी शाहिद क़ुरैशी पप्पू क़ुरैशी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *