जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल पहली बार दिल्ली में

भारत में किसी फिल्म फेस्टिवल में पहली बार 1000+ फिल्म प्रोफेशनल एक छत के नीचे
www.daylifenews.in
जयपुर। दुनिया भर में बहुचर्चित, नवाचार का जनक और विश्व के फिक्शन सिनेमा में सबसे बड़े प्रतिस्पर्धी फिल्म महोत्सव के रूप में प्रतिष्ठित 18वां जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल – JIFF 2026 का आयोजन इस वर्ष पहली बार जयपुर के स्थान पर नई दिल्ली में किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन 13 से 15 फरवरी 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में होगा।
JIFF 2026 का दिल्ली में आयोजन केवल स्थान परिवर्तन नहीं, बल्कि बदलते दौर में सिनेमा के वर्तमान और भविष्य को दिशा देने वाली एक नई वैश्विक आवाज़ है। इसी उद्देश्य के तहत JIFF 2026 को GLOBAL CINE CONFLUENCE – Delhi Film Convention & Summit 2026 को सपोर्ट करने के लिए, के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, जहाँ विश्व सिनेमा, संस्कृति और रचनात्मक नेतृत्व पर व्यापक संवाद होगा।
इस वर्ष JIFF 2026 में भारत सहित 50 से अधिक देशों से 1000 से ज्यादा फिल्म प्रोफेशनल्स—फिल्ममेकर, निर्देशक, निर्माता, लेखक, अभिनेता और सिने विशेषज्ञ—एक ही छत के नीचे एकत्रित होंगे। यह भारत में अब तक का ऐसा पहला अवसर होगा, जहाँ वैश्विक सिनेमा का इतना व्यापक संगम देखने को मिलेगा।
महोत्सव में 600 से अधिक फिल्मों की भागीदारी होगी। इन फिल्मों में बड़ी संख्या में इंडियन और वर्ल्ड प्रीमियर फीचर फिल्में शामिल हैं। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित और पुरस्कार प्राप्त शीर्ष फिल्मों की विशेष स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
JIFF 2026 का रेड कार्पेट ओपनिंग सेरेमनी 13 फरवरी 2026 को आयोजित होगा, जबकि भव्य अवॉर्ड सेरेमनी 14 फरवरी 2026 को संपन्न होगी। इसके अलावा, फेस्टिवल के दौरान वर्कशॉप्स, सेमिनार, पैनल डिस्कशन और वन-टू-वन डायलॉग्स का आयोजन किया जाएगा, जो फिल्म उद्योग के भविष्य के लिए निर्णायक साबित होंगे।
महोत्सव के दौरान Jaipur Film Market (JFM), International Co-Production Meet, और International Screenplay Competition (ISC@JIFF) जैसे महत्वपूर्ण मंच भी आयोजित किए जाएंगे, जो वैश्विक सहयोग, निवेश और रचनात्मक साझेदारी को बढ़ावा देंगे।
कोट (Quote): हनु रोज, संस्थापक एवं निदेशक, जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने कहा— “JIFF 2026 केवल एक फिल्म फेस्टिवल नहीं, बल्कि विश्व सिनेमा के भविष्य पर एक वैश्विक संवाद है। दिल्ली में इसका आयोजन भारत को ग्लोबल सिनेमा लीडर के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *