समीर के. मोदी ने ‘अटूट बंधन, रिश्ता दिल का’ रोड शो का जयपुर में भव्य समापन

रेवाड़ी, पावटा और जयपुर में 2 दिनों की यात्रा के दौरान 1700+ सलाहकारों से सीधा संवाद
www.daylifenews.in
जयपुर। देश भारत की अग्रणी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में से एक, मोदीकेयर लिमिटेड ने अपने विशेष रोडशो ‘अटूट बंधन, रिश्ता दिल का’ के हरियाणा–राजस्थान चरण का भव्य समापन जयपुर में किया। इस यात्रा का नेतृत्व मोदीकेयर के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक समीर के. मोदी ने किया।
यह दो दिवसीय यात्रा लगभग 280 किलोमीटर की रही, जिसमें रेवाड़ी, पावटा और जयपुर शामिल थे। इस दौरान हरियाणा और राजस्थान के 1700 से अधिक सलाहकारों से सीधा जुड़ाव हुआ। डायरेक्ट सेलिंग उद्योग में अपने तरह की यह पहली पहल रही, जो मोदीकेयर परिवार के साथ सफलता, विश्वास और अटूट रिश्ते का उत्सव है।
समीर के. मोदी के नेतृत्व में यह रोडशो उन राज्यों से होकर गुज़रा, जहाँ मोदीकेयर की मजबूत मौजूदगी है। राजस्थान मोदीकेयर के सबसे सशक्त बाज़ारों में से एक है। राज्य में 2 लाख से अधिक सलाहकार, 1000 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूशन पॉइंट्स और लगातार बढ़ती भागीदारी, मोदीकेयर की तेज़ ग्रोथ को दर्शाती है। यह राज्य मोदीकेयर के ‘घर-घर आज़ादी’ के विज़न में अहम भूमिका निभाता है।
मोदी केयर की महिला सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता के अनुरूप, अटूट बंधन यात्रा ने देशभर की लाखों महिला उद्यमियों के जीवन को भी मजबूती दी है। यह यात्रा आत्मविश्वास, पहचान और आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने का माध्यम बनी।
समीर के. मोदी, संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक, मोदीकेयर लिमिटेड ने कहा: “जयपुर भारत की विरासत, गौरव और आत्मबल का प्रतीक है। यहाँ आकर ‘अटूट बंधन, रिश्ता दिल का’ यात्रा का समापन करना मेरे लिए बेहद भावुक और खास अनुभव है।
पिछले 29 वर्षों में मोदीकेयर परिवार के साथ मिलकर हमने लाखों भारतीयों के जीवन को छुआ है और उन्हें सम्मान, समृद्धि और सुरक्षा की दिशा में आगे बढ़ाया है। ‘घर-घर आज़ादी, हर घर आज़ादी’ केवल हमारा नारा नहीं है, बल्कि यह मेरा और मोदीकेयर परिवार का साझा संकल्प है। हमारे सलाहकार ही मोदीकेयर की असली ताकत हैं और उनकी मेहनत व समर्पण मुझे हर दिन प्रेरित करता है।
दो दिनों में 280 किलोमीटर की इस यात्रा के दौरान हर शहर में मिले हमारे सलाहकारों की ऊर्जा और विश्वास ने इस यात्रा को अविस्मरणीय बना दिया। जयपुर में इस अध्याय का समापन करते हुए हम और अधिक उत्साह के साथ भारत के हर घर तक आज़ादी पहुँचाने के अपने मिशन को आगे बढ़ाएंगे। जय हिन्द।”
हरियाणा–राजस्थान चरण, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और उत्तर बंगाल में आयोजित सफल यात्राओं के बाद हुआ है। आने वाले समय में यह यात्रा गुजरात, कर्नाटक और पंजाब में भी आयोजित की जाएगी, जिससे ‘घर-घर आज़ादी, हर घर आज़ादी’ का संदेश पूरे भारत में और मजबूत होगा।
मोदीकेयर के बारे में
मोदीकेयर भारत की अग्रणी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में से एक और इस उद्योग की अग्रदूत है। वर्ष 1996 से कंपनी लाखों भारतीयों को सशक्त बना रही है। आज मोदीकेयर के साथ 60 लाख से अधिक डायरेक्ट सेलर्स जुड़े हैं और कंपनी 18 श्रेणियों में 470+ उत्पाद उपलब्ध कराती है, जिनमें पर्सनल केयर, वेलनेस, स्किनकेयर, होमकेयर, फूड एंड बेवरेज, टेक्नोलॉजी, ज्वेलरी, वॉचेज़ और एग्रीकल्चर शामिल हैं।
देशभर में 50+ मोदीकेयर लाइफस्टाइल सेंटर्स और 11,700+ डिस्ट्रीब्यूशन पॉइंट्स के माध्यम से मोदीकेयर उद्यमिता और आर्थिक स्वतंत्रता को बढ़ावा दे रही है।
नई पहल के तहत, मोदीकेयर ने Modiway – The New Way भी पेश किया है, जिसमें हेल्थ के साथ न्यूट्रिशन, ब्यूटी और किचन सॉल्यूशंस से जुड़े 85 से ज्यादा उत्पाद शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *